- बिग बैश लीग (बीबीएल) 2021-22
- मैक्सवेल 154 रन की पारी खेलकर चर्चा में हैं
- यह बीबीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी है
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार बल्लेबाजी के अलावा मजाकिया व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की बिग बैश लीग (बीबीएल) में रिकॉर्ड तोड़ तूफानी पारी खेलने पर बेहद दिलचस्प जवाब दिया है। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल ने बुधवार को टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के विरुद्ध 64 गेंदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मद पर नाबाद 154 रन बनाए।
मैक्सवेल ने स्टोइनिस को पछाड़कर बीबीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर अपने नाम किया है। स्टोइनिस ने जनवरी 2020 में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 79 गेंदों में नाबाद 147 रन बनाए थे। बीबीएल में रिकॉर्ड टूटे जाने को लेकर जब मैच के बाद स्टोइनिस से पूछा गया कि क्या उन्होंने मैक्सवेल द्वारा खेली गई पारी की तरह कोई पारी देखी है। स्टोइनिस ने चुटीला जवाब देते हुए कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में एक बार ऐसा ही कुछ देखा है, जब मैंने अपनी पारी का रीप्ले देखा।'
स्टोइनिस जिस वक्त यह बात कह रहे थे, उस समय मैक्सवेल उनके नजदीक ही खड़े थे। स्टोइनिस का जवाब सुनकर मैक्सवेल की हंसी छूट जाती है। साथ ही पोस्ट-मैच इंटरव्यू के दौरान मौजूदा पूर्व दिगग्ज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग भी हंसने लगते हैं। बता दें कि मैक्सवेल ने आतिशी पारी में सैकड़ा महज 41 गेंद में पूरा कर लिया था। पारी का आगाज करने आए मैक्सवेल अंत तक नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की बीबीएल में रिपोर्ट, अब टेस्ट से गुजरना होगा
गौरतलब है कि मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स को मुकाबले में 106 रन के विशाल अंतर से हराया। मेलबर्न ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 272 रन जोड़े। मैक्सवेल के अलावा स्टोइनिस ने 31 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के ठोके। वहीं, हरिकेन्स की टीम 6 विकेट गंवाने के बाद 167 रन ही बना सकी थी।