पिछले कुछ समय से मीडिया में चर्चा थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों की कई मुद्दों पर असमति थी, जिससे टीम प्रबंधन भी अवगत था। हालांकि, अब खबर सामने आ रही है कि विराट और रोहित ने साथ बैठकर सब निपटा लिया है और दोनों की नई दोस्ती का आगाज हो चुका है। बताया जा रहा है कि दोनों का 'मनमुटाव' दूर करने में कोच रवि शास्त्री ने अहम भूमिका निभाई है।
'दोनों के निजी संबंध मजबूत हुए हैं'
टाइम्स ऑफ इंडिया से एक सूत्र ने कहा, 'दो बड़ी सीरीज जीतने के अलावा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के अंदर और बड़ी चीज हुई। हाल के सप्ताहों में दोनों के निजी संबंध मजबूत हुए हैं। वे अब अपने क्रिकेट, टीम और आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए एकसुर में नजर आ रहे हैं। उन्हें अब समझ आ गया है कि वे एक पेच पर रहेंगे तो टीम को लाभ होगा। यह पिछले चार महीनों में यब सबसे बड़ी सफलता है।'
'बाहर की बातें कड़वाहट पैदा कर रही थीं'
सूत्र ने बताया, 'बाहर हो रही बातें अधिक कड़वाहट पैदा कर रही थीं और सभी चीजों को बदतर बना रही थीं। यह भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से चली आ रही दिक्कत थी। सभी पेशेवरों की तरह विराट और रोहित में भी असहमति होगी। लेकिन हालिया समय से पहले उन्होंने कभी भी बैठकर इतनी साफगोई से इसे दूर करने के बारे में नहीं सोचा।'
'दोनों सार्वजनिक रूप से बात कर हैं'
सूत्रों ने आगे कहा, 'दोनों अब सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे से बात कर हैं, जैसे कि टी20 सीरीज खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन के समय। वे पहले की तुलना में बहुत अधिक तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं। वनडे सीरीज में विराट, रोहित के साथ लगातार बातचीत करते दिखाई दिए। ये चीजें पहले भी होती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने बाहरी लोगों के लिए ऐसा किया, जिससे पता चले कि अफवाहें बंद होनी चाहिए।'