लाइव टीवी

रामायण के इस किरदार से प्रभावित हुए वीरेंद्र सहवाग, ऐसे बने विस्‍फोटक बल्‍लेबाज

Updated Apr 13, 2020 | 11:40 IST

Virender Sehwag batting: अपनी अपरंपरागत तकनीक और मजबूत हैंड-आई संयोजन के कारण वीरू ने टेस्‍ट क्रिकेट में ओपनिंग की परिभाषा बदलकर रख दी थी। अब उन्‍होंने एक मजेदार खुलासा किया है।

Loading ...
वीरेंद्र सहवाग
मुख्य बातें
  • सहवाग ने कहा कि रामायण किरदार अंगद उनकी बल्‍लेबाजी की असली प्रेरणा हैं
  • वीरू ने ट्वीट में लिखा कि पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
  • सहवाग को टेस्‍ट क्रिकेट में ओपनिंग की परिभाषा बदलने के लिए जाना जाता है

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया है कि रामायण के किरदार अंगद ही उनकी बल्‍लेबाजी की असली प्रेरणा हैं। अपने जमाने के सबसे आक्रामक बल्‍लेबाजों में शामिल सहवाग ने कहा कि उन्‍हें अंगद से काफी प्रेरणा मिली। अंगद रामायण में वानर सेना का हिस्‍सा थे, जिन्‍होंने भगवान राम को लंका से सीता को बचाने में मदद की थी। सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अंगद का फोटो शेयर किया और बताया कि आखिर यह किरदार उनके लिए इतना प्रेरणादायक क्‍यो हैं। सहवाग ने ट्वीट किया, 'तो यही हैं वो, जिनसे मुझे बल्‍लेबाजी की प्रेरणा मिली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।'

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के सबसे धाकड़ बल्‍लेबाजों में से एक रहे। अपनी अपरंपरागत तकनीक और मजबूत हैंड-आई सामंजस्‍य के कारण दिल्‍ली के बल्‍लेबाज ने टेस्‍ट क्रिकेट में ओपनिंग की परिभाषा बदलकर रख दी थी। सहवाग एकमात्र भारतीय बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जमाए हैं। वीरू ने पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिहरे शतक जमाए हैं।

सहवाग ने भारत के लिए 251 वनडे और 104 टेस्‍ट खेले, जिसमें क्रमश: 8273 और 8586 रन बनाए हैं। कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है। सहवाग ने लोगों से घर में रहने की अपील की और मेडिकल स्‍टाफ की जमकर तारीफ भी की।

लोगों से की घर में रहने की अपील

सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट करके कहा था, 'हम अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हम सुबह की सैर पर नहीं निकल पा रहे हैं, शॉपिंग मॉल्‍स नहीं जा पा रहे हैं। अगर आपको लगता है कि यह सब मुश्किल है तो फिर मैं कह सकता हूं कि आपने जिंदगी में असली संघर्ष देखा नहीं है। डॉक्‍टर, नर्स, पुलिस अपनी जिंदगी की चिंता नहीं कर रहे हैं और इसका भरोसा दिला रहे हैं कि हम सुरक्षित रहें। वो अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। मैं आपसे इतना ही कहना चाहता हूं कि सुरक्षित रहे और राज्‍य व केंद्रीय सरकार जो भी बता रही है, उन निर्देशों का पालन करें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल