- टी20 विश्व कप 2021 यूएई में खेला जाएगा
- भारतीय टीम को लेकर अभी से चर्चा जारी है
- आकाश चोपड़ ने शमी पर अपनी राय रखी है
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं। वह कई बार पर अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को घुटनों पर लाए हैं। उन्होंने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले थे। उन्होंने अपनी रफ्तार से कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
हालांकि, शमी ने टेस्ट (51) और वनडे (79) की तुलना में टी20 अंतरराष्ठ्रीय (12) मुकाबले काफी कम खेले हैं। वह टी20 अंतरराष्ठ्रीय में बाकी दो फॉर्मेट की तरह उतने असरदार भी नहीं रहे। इस साल यूएई में टी20 विश्व कप 2021 खेला जाना है, जिसे लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है। कई पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय रख चुके हैं। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशूहर कमेंटेटर आकाश का मानना है कि शमी आगामी विश्व कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में ऑटोमेटिक चॉइस नहीं होंगे।
'मोहम्मद शमी के पास लय मौजूद नहीं'
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, 'शमी एक ऑटोमेटिक चॉइस नहीं होंगे।। आप चाहते हैं कि वह वहां पर हों। उन्होंने दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया मगर उनका यहां पंजाब किंग्स के लिए प्रदर्शन ओके ही रहा था। वह चोट के बाद वापस आए हैं और उनके पास लय मौजूद नहीं।'
भले ही आकाश विश्व कप में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शमी को पहली पसंद के रूप में नहीं देखते हों, लेकिन पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि तेज गेंदबाज टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर सकता है। आकाश का मानना है कि ऐसा करने के लिए शमी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में अच्छा करना होगा।
'शमी सीधे टीम में आते हुए नहीं नजर आते'
कमेंटेटर ने कहा, 'अगर आप टी20 के बारे में बात करें तो यह एकमात्र फॉर्मेट है, जिसमें शमी सीधे टीम में आते हुए नहीं नजर आते। लेकिन गेंदबाज अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम में जगह बना सकता है। वह इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर आईपीएल का दूसरे चरण खेलेंगे, उन्हीं टीम में आने के लिए अपनी उसी फॉर्म को जारी रखना होगा।'