- भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से चौथा टेस्ट शुरू होगा
- विराट कोहली के शतक का सूखा लंबे समय से जारी है
- उन्होंने पिछले 35 पारियों से कोई शतक नहीं जमाया है
भारतीय कप्तान विराट कोहली टिककर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अनेक मौकों पर टीम को मुश्किल से निकाला है। लेकन कोहली के सामने अब एक ऐसी मुश्किल है, जिससे उन्हें खुद निकलना है। यह परेशानी कुछ और नहीं बल्कि शतक के सूखे की है। फैंस को लंबे अरसे से 'रन मशीन' के नाम से मशहूर कोहली के शतक का इंतजार है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली की शतकीय पारी का 'ग्रहण' इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खत्म हो जाए। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा।
कोहली ने 15 महीने से कोई शतक नहीं जमाया
विराट कोहली ने 15 महीने से क्रिकेट के तीनों फॉर्मट (टेस्ट, वनडे, टी20 अंतरराष्ट्रीय) में कोई शतकीय पारी नहीं खेली है। पिछली 35 पारियों से कोहली की किस्मत साथ नहीं दे रही है। सैकड़े के लिए यह उनके करियर का सबसे लंबा सूखा है। कोहली को इससे पहले भी दो मर्तबा शतक के लिए काफी समय तक तरसना पड़ा है। एक बार बार ऐसा साल 2011 में जबकि दूसरी बार साल 2014 में हुआ। कोहली को 2011 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में शतक के लिए जूझना पड़ा। वहीं, वह 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर तक 25 पारियों में सेंचुरी नहीं लगा पाए थे।
कोहली ने आखिरी शतक साल 2019 में बनाया
कोहली ने आखिरी शतक नवंबर, 2019 में बनाया था। उन्होंने तब बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 136 रन की पारी खेली थी। कोहली ने वनडे में अपना अंतिम शतक अगस्त, 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध जड़ा था। वहीं, टी20 में कोहली दो बार शतक के नजदीक पहुंच गए थे मगर, उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी। उन्होंने दिसंबर, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 रन जबकि दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 85 रन बनाए। बता दें कि कोहली अब तक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 सैकड़े लगाए हैं।
कोहली का पिछली 35 पारियों में ऐसा रहा प्रदर्शन
टेस्ट: 2, 19, 3, 14, 74, 4, 11, 72, 0, 62, 27
वनडे: 4, 0, 85, 16, 78, 89, 51, 15, 9, 21, 89, 63
टी20 अंतरराष्ट्रीय: 94 *, 19, 70 *, 30 *, 26, 45, 11, 38, 11, 9, 40, 85