नई दिल्लीः भारत के पूर्व महान बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को 'सिक्सर किंग' के नाम से भी जाना जाता है। युवराज सिंह बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आज भी उनको लेकर क्रिकेट फैंस में दीवानगी कायम है। इन दिनों वो भारत की तरफ से तो नहीं खेल रहे हैं लेकिन अबु धाबी में जारी टी-10 क्रिकेट लीग में युवराज सिंह फैंस का मनोरंजन करने का प्रयास जरूर कर रहे हैं। अब तक युवी कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए हैं लेकिन 10 ओवर वाले इस छोटे से प्रारूप में उनके दो-तीन शॉट्स ही फैंस को खुशी देने के लिए काफी हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को भी हुआ।
शुक्रवार शाम मराठा अरेबियंस और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले गए टी-10 मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उन्होंने 10 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए थे। जवाब में उतरी मराठा अरेबियंस की टीम पांच ओवर के अंदर 48 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद पिच पर युवराज सिंह और नजीबुल्लाह जदरान की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया। युवी ने 12 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए जबकि नजीबुल्लाह ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को 8.3 ओवर में ही जीत दिल दी।
इस दौरान नजीबुल्लाह के बल्ले से 2 छक्के और 4 चौके निकले जबकि युवराज सिंह के बल्ले से 2 छक्के और 1 चौका आया। युवराज सिंह के दोनों छक्के शानदार रहे लेकिन उनका दूसरा छक्का इतना बेमिसाल था कि पूरा मैदान झूम उठा। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज थिसारा परेरा की इस गेंद पर युवराज सिंह बस टाइमिंग का सहारा लिया और बेहतरीन फ्लिक के साथ गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की बाउंड्री पार पहुंचा दिया। उसके बाद से उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि ये शॉट युवराज सिंह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बार खेल चुके हैं। उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में जब स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे तब उस ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया गया छक्का, ऐसा ही फ्लिक शॉट था। यहां देखिए वीडियो।
जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर भी वो एक बार ऐसा ही छक्का जड़ चुके थे।
युवराज सिंह ने अब तक टी-10 लीग 2019 में तीन मैच खेले हैं। पहले मैच में उन्होंने 6 रन बनाए, दूसरे में 14 रन और अब तीसरे में नाबाद 23 रन बनाकर वो धीरे-धीरे फिर लय में आते दिख रहे हैं। इससे पहले इसी साल संन्यास का ऐलान करने के बाद युवराज सिंह कनाडा में आयोजित हुई ग्लोबल टी20 लीग का भी हिस्सा बने थे।