- रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए
- रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल करने वाले 8वें भारतीय क्रिकेटर बने
- रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं
माउंट मॉनगनुई: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में एकसाथ दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 14,000 रन भी पूरे किए। रोहित ने रविवार को रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 41 गेंदों में तीन चौके व इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने जैसे ही अपनी पारी में 31वां रन पूरा किया तो उन्होंने 14,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 8वें बल्लेबाज बने। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरूद्दीन यह आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं। बता दें कि अजहरूद्दीन (15,593 रन), वीरेंद्र सहवाग (17, 253 रन), एमएस धोनी (17, 266 रन), सौरव गांगुली (18, 575 रन), विराट कोहली (21, 777 रन), राहुल द्रविड़ (24, 208 रन) और सचिन तेंदुलकर (34, 357 रन) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल रन बनाए हैं।
कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा ने रविवार को अर्धशतक पूरा करते ही नियमित कप्तान विराट काहली का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रोहित ने अब तक 108 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतकों की मदद से 2773 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली ने 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 अर्धशतकों की मदद से 2794 रन बनाए हैं। शर्मा ने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में अपने कप्तान को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
वैसे, सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग तीसरे स्थान पर काबिज हैं। स्टर्लिंग ने 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 अर्धशतकों की मदद से 2052 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल भी 17 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है। गप्टिल ने 88 मैचों में 2 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2536 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (16) इस स्पेशल क्लब में पांचवें नंबर पर जमे हुए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2079 रन बनाए हैं।
# टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 25
विराट कोहली - 24
पॉल स्टर्लिंग - 17
मार्टिन गप्टिल - 17
डेविड वॉर्नर - 16
रोहित की धमाकेदार पारी
रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने टिम साउथी द्वारा किए पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसे पूरा करने के लिए 35 गेंदों का सहारा लिया। इसके बाद रोहित मांसपेशियों में खिंचाव से थोड़ा परेशान दिखे। अगले ओवर में उन्होंने सोढ़ी की गेंद पर छक्का जरूर जमाया, लेकिन वह काफी असहज दिखे। इसके बाद रोहित शर्मा ने मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (60*) और केएल राहुल (45) की उम्दा पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने पांचवें व आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 164 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए।