- अमित मिश्रा आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे
- अमित मिश्रा ने बताया कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर क्यों किया
- मिश्रा ने कहा कि अब उनके लिए लोगों की सोच मायने नहीं रखती है
नई दिल्ली: अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा इस समय दिल्ली कैपिटल्स के साथ आगामी आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 38 साल के मिश्रा ने कहा कि उन्हें अब परवाह नहीं कि उनकी गेंदबाजी के बारे में अन्य लोग क्या सोचते हैं और वह इसलिए लगातार खेल रहे हैं क्योंकि इस खेल से उन्हें प्यार है। टीम इंडिया के लिए 2017 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले अमित मिश्रा ने कहा कि उनके बारे में यह सोचा गया कि वह हमेशा हवा में धीरे गेंद डालते हैं।
अमित मिश्रा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं लोगों को उनके सोचने पर नहीं रोक सकता, लेकिन मेरी क्षमताओं का सबूत यह है कि मैं दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में 13 सीजन से खेल रहा हूं, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। मैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज हूं। इससे ज्यादा क्या प्रदर्शन करेगा इंसान? मैं एलीट लीग का टॉप परफॉर्मर हूं, जहां प्रतिस्पर्धा कड़ी है।'
उल्लेखनीय है कि अपनी आखिरी वनडे सीरीज में अमित मिश्रा मैन ऑफ द सीरीज बने थे। 2016 में उन्होंने तब न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें दो टी20 प्रारूप के मैच खेलने को मिले, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए। मिश्रा ने कहा, 'मेरा काम प्रदर्शन करना है और यही काम मैं लंबे समय से करता आ रहा हूं। इसलिए लोग जो भी मेरे बारे में सोचते हैं, उसका अब कोई फर्क नहीं पड़ता। नकारात्मक होना या खराब सोचने का कोई मतलब नहीं। मैं खेलता हूं क्योंकि मुझे इस खेल से प्यार है। अगले साल अगर मेरा शरीर साथ देगा तो जरूर घरेलू क्रिकेट खेलूंगा।'
सहवाग से लेकर पंत तक
अमित मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था, जिसके कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे। रिषभ पंत मोटे से बच्चे थे, जो अपने गृहनगर रूड़की में गेंदों पर तगड़ा प्रहार करते थे। 2021 आया और अब पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे। अमित मिश्रा ने कहा, 'मेरा वीरेंद्र सहवाग से अच्छा रिश्ता रहा है और इसी प्रकार रिषभ पंत के साथ भी सबकुछ बढ़िया है। मैं खुश हूं कि वह कप्तान बना। उसने पिछले 4-5 महीने में अपने आप को पूरी तरह बदला है।'
अमित मिश्रा को पिछले आईपीएल में हाथ में चोट लगी थी। अब वह आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले सीजन में मैं फाइनल नहीं खेल पाया, जिसका लंबे समय से इंतजार कर रहा था। यह जानकर अच्छा लगा कि कई टीम साथियों ने मैसेज भेजकर कहा कि उन्हें मेरी कमी खली। इस साल मैं पूरी तरह फिट हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए तैयार हूं।'