- चेतेश्वर पुजारा आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे
- पुजारा ने कहा कि वह अपनी पूरी जिंदगी में एक शॉट नहीं खेलेंगे
- चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरूआत दिल्ली के खिलाफ करेगा
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा की आईपीएल में सात साल बाद वापसी हो रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पुजारा को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा थ। आईपीएल के 14वें एडिशन से पहले पुजारा ने अपने पसंदीदा शॉट के बारे में बताया है। 33 साल के पुजारा ने खुलासा किया कि सबसे निडर शॉट जो उन्होंने खेला, वो है तेज गेंदबाज के खिलाफ फाइन लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप खेलना।
सीएसके के खिलाड़ी ने आगे कहा कि आईपीएल के अभ्यास सत्र में उन्होंने इस शॉट को 3-4 बार खेला और बताया कि 2014 एडिशन में भी उन्होंने स्कूप शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल की थी। पुजारा ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'तेज गेंदबाज के खिलाफ फाइन लेग के फील्डर के ऊपर से स्कूप शॉट मेरा सबसे निडर शॉट रहा है। आईपीएल में पहले भी ऐसा कर चुका हूं। शायद तीन-चार बार। मुझे याद है कि दुबई में खेलते समय मैंने इस तरह एक बाउंड्री हासिल की थी।'
पुजारा ने रिषभ पंत की जमकर की तारीफ
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जमकर तारीफ की और साथ ही कहा कि वह कभी पंत जैसे रिवर्स स्कूप नहीं खेल पाएंगे। पुजारा ने साथ ही कहा कि पंत का चीजों को देखने का नजरिया एकदम अलग है और वो इसलिए सफल हैं क्योंकि निडर हैं। पुजारा ने कहा, 'मैं कभी ऐसा नहीं कर सकता। दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते थर्ड मैन के ऊपर से रिवर्स स्कूप करना मेरे बस की नहीं। मैंने फाइन लेग के फील्डर के ऊपर से शॉट खेलने का प्रयास किया। रिषभ पंत का चीजों को देखने का नजरिया अलग है। वो सफल है क्योंकि निडर है।'
पुजारा ने आगे कहा कि पंत अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें इसी अंदाज में खेलते रहना चाहिए। गुजरात में जन्में क्रिकेटर ने कहा कि अगर पंत ऐसे ही शॉट खेलते रहे तो कुछ उनके लिए कुछ गलत भी नहीं है। पुजारा ने कहा, 'पंत को परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करना है। अगर वो इस तरह खेलना चाहते हैं तो परेशानी क्या है। वह अपनी ताकत पर भरोसा करके ही सफल हुए हैं। वह स्थिति को भांपकर खेलते हैं और इसमें सफल भी रहे। ड्रेसिंग रूम में हम सब उनके अनोखे शॉट देखकर दंग थे, लेकिन यह उन्हें अलग बनाती है। अगर वो बार-बार ऐसा करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।'