लाइव टीवी

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए निराशाजनक खबर, ड्वेन ब्रावो कुछ हफ्तों के लिए हो सकते हैं बाहर

Updated Oct 18, 2020 | 18:48 IST

Dwayne Bravo: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि ड्वेन ब्रावो की दायीं ग्रोइन में चोट है। फ्लेमिंग ने साथ ही बताया कि आखिरी ओवर नहीं डालने से ड्वेन ब्रावो निराश हैं।

Loading ...
ड्वेन ब्रावो
मुख्य बातें
  • ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं
  • ब्रावो शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए
  • चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 5 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी

शारजाह: मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण 'कुछ दिनों या कुछ हफ्तों' के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो सकते हैं। ब्रावो शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी नहीं कर पाए, जिसमें विरोधी टीम ने जरूरी 17 रन बनाकर जीत दर्ज की।

फ्लेमिंग ने कहा, 'ऐसा लगता है कि उसकी (ब्रावो की) दायीं ग्रोइन में चोट है, बेशक यह इतनी गंभीर है कि वह दोबारा गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ पाया, वह निराश है कि वह अंतिम ओवर नहीं फेंक पाया।' फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो की चोट का आकलन किया जाएगा।

मुख्य कोच ने सुपरकिंग्स की पांच विकेट की हार के बाद कहा, 'उसकी चोट का आकलन किया जाएगा, इस समय आप मान सकते हो कि वह कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए बाहर हो गया है।' ब्रावो की चोट के कारण सुपरकिंग्स को अंतिम ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपनी पड़ी।

जडेजा की योजना नहीं थी: फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'दुर्भाग्य से ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गया इसलिए अंतिम ओवर नहीं फेंक पाया, वह स्वाभाविक रूप से डेथ ओवरों का गेंदबाज है, हमारा सत्र इसी तरह चल रहा है, हमें लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जडेजा ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन ब्रावो के चोटिल होने के कारण हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था।'

सुपरकिंग्स के मुख्य कोच ने कहा कि शिखर धवन ने शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें मलाल है कि उन्होंने दिल्ली के इस अनुभवी बल्लेबाज के कैच टपकाए, जिससे वह अपना पहला आईपीएल शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। उन्होंने कहा, 'हमने शिखर धवन को कुछ जीवनदान दिए, वह अच्छा खेल रहा था, हमें उसका विकेट जल्द चटकाने का मौका मिला था, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।