Finn Allen: न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की बेस प्राइस 20 लाख रुपए है, जो कि जोश फिलिप की बेस प्राइस के बराबर है। एलेन ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें तीन अर्धशतक जमाए हैं।
Loading ...
फिन एलेन
मुख्य बातें
आरसीबी ने न्यूजीलैंड के फिन एलेन को अपने साथ जोड़ा
जोश फिलिप ने निजी कारणों से आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस लिया
आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा
नई दिल्ली: युवा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यही वजह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के फिन एलेन को फिलिप के विकल्प के रूप में अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल विज्ञप्ति में कहा गया, 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन को जोश फिलिप के विकल्प के रूप में शामिल किया, जो पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे।'
23 साल के फिलिप ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पांच मैचों में 78 रन बनाए थे। उनके विकल्प फिन ने 12 फर्स्ट क्लास गेम्स खेले और तीन अर्धशतक जमाए हैं। 21 साल के फिन ने इस साल सुपर स्मैश लीग में 11 पारियों में 512 रन बनाए और टॉप स्कोरर के रूप में उभरे। विज्ञप्ति में आगे कहा गया, 'फिन की बेस प्राइस जोश फिलिप के बराबर 20 लाख रुपए है। यह फिन का डेब्यू आईपीएल सीजन होगा जब वो आरसीबी के लिए खेलेंगे।'
आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है: