- आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के भविष्य पर संकट मंडराया
- भारत में अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है
- रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी जुलाई में टूर्नामेंट के स्थान पर फैसला लेगा
नई दिल्ली: बायो-बबल के अंदर कोविड-19 मामले बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित किया। इसके बाद से बीसीसीआई पर खतरा मंडरा रहा है कि टी20 विश्व कप की मेजबानी उसके हाथ से नहीं छिन जाए। इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप होना है, लेकिन भारत इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है।
कई लोगों को डर है कि अगर बीसीसीआई को टी20 विश्व कप देश के बाहर कराना पड़े। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी से बाहर नहीं किया है और जुलाई तक आखिरी फैसला लेने का समय लिया है। आईसीसी बोर्ड सदस्य ने कहा, 'हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इस समय इंतजार करना सबसे बेहतर विकल्प है। हम जुलाई से ज्यादा समय नहीं लेंगे और वो भी कुछ सप्ताहों में अपना नाम वापस नहीं ले सकते हैं।'
बीसीसीआई को मेजबान बने रहने का भरोसा
कुछ शहरों में कोविड मामले कम हुए है, जबकि देश के अधिकांश शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है। सख्त पाबंदी से स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने में मदद कर रहे हैं जबकि 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन देना भी शुरू कर दिया गया है। बीसीसीआई को इसलिए भरोसा है कि टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में ही होगा। भारत को भरोसा है कि आने वाले कुछ सप्ताहों में वायरस का फैलाव रुकेगा।
बीसीसीआई के अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी और विश्व कप योजना के मुताबिक आगे बढ़ेगा। हमने 9 स्थान चुने हैं और तैयारियां चल रही हैं। हमारे पास देश में और भी स्थानों पर मुकाबले आयोजित कराने का बैक-अप प्लान भी है। हम किसी विशेष राज्य के स्वास्थ्य ढांचे पर बोझ नहीं बनेंगे और तब तक उम्मीद है कि स्थिति ठीक हो जाएगी।'
बीसीसीआई की योजना देश के 9 शहरों में टी20 विश्व कप आयोजन की है। 16 अप्रैल को इस बारे में एपेक्स काउंसिल बैठक में विचार-विमर्श भी हुआ। बोर्ड को उम्मीद थी कि महामारी के बीच में आईपीएल का सफल आयोजन कराता तो एक और कीर्तिमान स्थापित करता, लेकिन यह योजना अपने नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सर्वसम्मती से आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। हम खिलाड़ियों की सुरक्षा या इससे जुड़े किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य से समझौता नहीं कर सकते।'