- आईपीएल 2021 के 19वें मैच में आमने-सामने होंगे बैंगलोर और चेन्नई
- आरसीबी ने अपने चारों मैच जीते और अंक तालिका में नंबर-1 है
- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच सीजन का 19वां मैच खेला जाएगा। आरसीबी की टीम अपने चारों मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर-1 पर काबिज है। वहीं एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर रोमांचक मैच होने की उम्मीद है क्योंकि यह मैच अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंचने के लिए होगा।
दोनों ही टीमों का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है। आरसीबी ने तो एक भी मैच नहीं गंवाया और विराट कोहली के नेतृत्व में बढ़िया खेल दिखाया। आरसीबी में कई धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो मुंबई के पाटा विकेट पर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के पास भी शानदार खिलाड़ियों की फौज है। सीएसके ने अपने पिछले मैच में धमाल मचाया था और वानखेड़े को यह टीम बेहतर अंदाज में जानती है। दोनों टीमों में दमदार खिलाड़ियों की फौज को देखते हुए लगता है कि इस मैच में रनों की बारिश होगी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच का हाल और पिछले स्कोर (Mumbai pitch report)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुरूप मानी जाती है और मौजूदा सीजन ने इसे बखूबी साबित भी किया है। सीएसके और आरसीबी दोनों टीमों में शानदार बल्लेबाज हैं, तो एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच होने की अपेक्षा है। बता दें कि मौजूदा सीजन में यहां जो 9 मैच खेले गए हैं, उसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 6 बार बाजी मारी है। वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर 180 रन जबकि मैच जीतना है तो 210 रन बनाने पड़ते हैं। वानखेड़े स्टेडियम की पिच को पाटा कहा जाता है तो यहां दोनों टीमों के बल्लेबाज अपना स्कोर सुधारने को बेताब होंगे।
यहां खेले गए मैचों के स्कोर..
- चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता - 188/7, 190/3
- पंजाब किंग्स VS राजस्थान - 221/6, 217/7
- दिल्ली VS राजस्थान रॉयल्स - 147/8, 150/7
- पंजाब VS चेन्नई सुपर किंग्स - 106/8, 107/4
- पंजाब VS दिल्ली कैपिटल्स - 195/4, 198/4
- चेन्नई सुपर किंग्स VS राजस्थान - 188/9, 143/9
- चेन्नई VS कोलकाता नाइटराइडर्स - 220/3, 202
- राजस्थान VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 177/9, 181/0
- कोलकाता VS राजस्थान रायल्स - 133/9, 134/4
कैसा होगा मुंबई का मौसम (24 अप्रैल, शनिवार)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर कड़ी धूप में मुकाबला होना है तो टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। मुंबई में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा। यहां पहले फील्डिंग करने वाली टीम के खिलाड़ियों पर थकान असर कर सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि गर्मी के साथ-साथ विरोधी खिलाड़ियों का सामना बेहतर तरीके से कौन करेगा।