लाइव टीवी

महेंद्र सिंह धोनी ने चुप्पी तोड़ी, अपने आलोचकों को इस तरह दिया जवाब

Updated Sep 25, 2020 | 21:17 IST

MS Dhoni slams his critics: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब उन लोगों को करारा जवाब दिया है जिन्होंने पिछले मैच में उनकी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कम ही मौकों पर अपनी सफाई पेश करते या लोगों के बीच हो रही चर्चा व आलोचनाओं पर बयान देते नजर आते हैं। चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए पिछले मैच में धोनी को उनकी धीमी बल्लेबाजी, सातवें नंबर पर आने का फैसला और अंतिम ओवर में बिना किसी फायदे के छक्कों की बारिश करने पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। गौतम गंभीर से लेकर सुनील गावस्कर और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस तक, सभी ने धोनी पर निशाना साधा था लेकिन अब धोनी ने चुप्पी तोड़ी है।

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से पहले जब टॉस हुआ तो धोनी के सामने पिछले मैच का जिक्र किया गया। उनसे जब उनकी बैटिंग पोजीशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया, 'जहां तक मेरी बैटिंग पोजीशन का सवाल है तो मैं वही करूंगा जो टीम के लिए सही होगा।'

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला क्यों?

धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमको हालातों का सम्मान करना होगा और ये देखकर आगे बढ़ना होगा कि ओस की अहम भूमिका रह सकती है। शायद जिन टीमों ने टूर्नामेंट में बाद में बल्लेबाजी की उन्होंने कुछ चूक की होगी जिसकी वजह से वे नहीं जीत सके। टीवी पर बाद में बल्लेबाजी करना सही लगता है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा पिचें धीमी हो सकती हैं।'

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी हार पर

पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बारे में धोनी ने कहा, 'जब आपके पास प्लेऑफ से पहले 14 मैच हो, तब आप सारे तो नहीं जीत सकते। हमको कुछ चीजों पर काबू रखना होगा जिसमें से नो-बॉल भी एक चीज है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।