लाइव टीवी

दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने चुनी अपनी वर्ल्‍ड टी20 XI, जानें किस भारतीय को बनाया कप्‍तान

rohit sharma and virat kohli
Updated Jul 12, 2020 | 13:42 IST

Tom Moody picked World T20 XI: पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर और टॉम मूडी ने हाल ही में अपनी सर्वश्रेष्‍ठ विश्‍व टी20 एकादश का चयन किया। उन्‍होंने विराट कोहली को टीम में चुना, पर कप्‍तान नहीं बनाया।

Loading ...
rohit sharma and virat kohlirohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली
मुख्य बातें
  • टॉम मूडी ने मौजूदा खिलाड़‍ियों में से हाल ही में अपनी विश्‍व टी20 एकादश चुनी
  • टॉम मूडी ने कहा कि वह आज के जमाने की टीम चुन रहे हैं, वरना धोनी कप्‍तान बनते
  • टॉम मूडी ने विराट कोहली को अपनी टीम में चुना, लेकिन कप्‍तान नहीं बनाया

नई दिल्‍ली: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर टॉम मूडी ने हाल ही में अपनी सर्वश्रेष्‍ठ विश्‍व टी20 एकादश का चयन किया है। मूडी ने मौजूदा युग के क्रिकेटरों में से अपनी विश्‍व टी20 एकादश का चयन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच और पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की दौड़ में रहे टॉम मूडी ने दुनिया के दिग्‍गज क्रिकेटरों में से अपनी सर्वश्रेष्‍ठ टी20 एकादश का चयन किया है।

हालांकि, मूडी ने स्‍पष्‍ट किया है कि अगर वह इस समय सक्रिय क्रिकेटरों में से अपनी टीम नहीं चुनते तो फिर उनकी टीम के कप्‍तान एमएस धोनी होते। मूडी ने अपनी टीम का चयन करते समय कहा, 'हम उस टीम के बारे में बात करेंगे, जो अभी खेल रहे हैं। वो टीम नहीं, जिसे पिछले 10 सालों से खेलते हुए देखा है। मैंने उस टीम का चयन किया है, जो अगले तीन सप्‍ताह में किसी टूर्नामेंट में खेल सकती है।'

मूडी ने अपनी टीम में शीर्ष तीन बल्‍लेबाजों में रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली का नाम लिया है। ये तीनों खिलाड़ी अपने देश की राष्‍ट्रीय टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए आए हैं। मूडी ने फिर चौथे नंबर के लिए मिस्‍टर 360 डिग्री यानी एबी डिविलियर्स को चुना है। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने वेस्‍टइंडीज के स्‍टार निकोलस पूरण को बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में चुना है, जो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज होने के कारण टीम में संतुलन बनाएंगे।

पूर्व एसआरएच कोच ने कहा, 'टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर से पारी की शुरुआत कराना पसंद करूंगा ताकि बाएं और दाएं हाथ के बल्‍लेबाज का संयोजन बन सके। तीसरे व चौथे नंबर के लिए विराट कोहली व एबी डिविलियर्स सही रहेंगे। पांचवें नंबर पर चयन मुश्किल था। मैं जोस बटलर को चुनना पसंद करता, लेकिन अगर कोच के नजरिये से देखूं तो मुझे बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की जरूरत होगी। इसलिए मैं निकोलस पूरण को रखूंगा। मुझे मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की जरूरत है ताकि संतुलन बना रहे।'

धोनी का बड़े फैन

मूडी ने फिर ध्‍यान दिलाया कि वह एमएस धोनी को विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में चुनते, जो उनकी टीम के कप्‍तान भी होते, अगर वो आज की टीम के बारे में बात नहीं कर रहे होते तो। मूडी ने माना कि वह बतौर खिलाड़ी और कप्‍तान धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि यह टीम आज की है, वरना धोनी को बिना सोचे समझा चुनता। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मेरे ख्‍याल से जो उन्‍होंने किया है, वो अविश्‍वसनीय है।'

मूडी ने फिर वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को चुना। वहीं स्पिनर्स की बागडोर सुनील नरेन और राशिद खान को सौंपी। मूडी की टीम में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्‍मेदारी मिचेल स्‍टार्क, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के कंधों पर होगी। रोहित शर्मा इस स्‍टार टीम के कप्‍तान होंगे। पूर्व श्रीलंकाई कोच ने कहा, 'छठे और सातवें नंबर पर आंद्रे रसेल व सुनील नरेन होंगे। फिर राशिद खान, स्‍टार्क, बुमराह और आर्चर। मेरे टीम के 12वें खिलाड़ी रवींद्र जडेजा रहेंगे। रोहित शर्मा ने सबसे ज्‍यादा आईपीएल खिताब जीते हैं, इसलिए उन्‍हें अपनी टीम का कप्‍तान बना रहा हूं।'

टॉम मूडी की सर्वश्रेष्‍ठ विश्‍व टी20 एकादश इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, निकोलस पूरण, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, राशिद खान, मिचेल स्‍टार्क, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर। रवींद्र जडेजा (12वें खिलाड़ी)।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।