लाइव टीवी

Chennai: 'मार्केट शंकर' नाम से मशहूर राउडी पुलिस एनकाउंट में ढेर, 4 हत्या सहित 36 मामले दर्ज थे खिलाफ

Updated Aug 21, 2020 | 10:41 IST

चेन्नई पुलिस ने मार्केट शंकर नाम के एक राउडी को एनकाउंटर में मार गिराया है। उस पर 4 हत्या के मामले सहित कुल 36 आपराधिक मामले दर्ज थे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
चेन्नई पुलिस ने मार्केट शंकर राउडी को एनकाउंटर में मार गिराया

नई दिल्ली : मार्केट शंकर नाम से मशहूर एक राउडी जो 36 अलग-अलग मामलों में पुलिस की वांछित लिस्ट में था उसे एक एनकाउंटर में मार गिराया गया। चेन्नई पुलिस ने उसे शुक्रवार सुबह अयानावरम न्यू अवडी रोड़ पर मार गिराया। उस पर 4 मर्डर मामले सहित कुल 36 मामले दर्ज थे।

इंस्पेक्टर नटराज के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम इन्हीं मामलों को लेकर शंकर को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस का आरोप है कि शंकर ने एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी और वहां से से भाग गया।

कॉन्स्टेबल मुबारक को इलाज के लिए किल्पौक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेन्नई पुलिस की रिकॉर्ड के मुताबिक शंकर एक कैटेगरी का राउडी था जिस पर 4 मर्डर के केस और 3 मर्डर के प्रयास के आरोप थे। वह ड्रग्स सप्लाई का काम भी करता था और स्थानीय वेंडर्स को धमकाने का भी काम करता था।