नई दिल्ली : कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर आई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के नए मामलों में भारी कमी आई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना 1674 नए केस सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.15 फीसदी पर आ गई है। कोरोना के ये ताजा आंकड़े राहत देने वाले हैं क्योंकि बीते सप्ताह तक बड़ी संख्या में लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं और रोजाना 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर लगातार कदम उठा रही है। अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की संख्या एवं चिकित्सा संसाधनों में वृद्धि की गई है और रोजाना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर 60 हजार की गई है।
24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2706 नए केस मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2706 नए केस मिले। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,92,250 हो गई। मंत्रालय की बुलेटिन के मुताबिक इस महामारी से रविवार को 4,622 लोग ठीक हुए। रविवार को ही कोरोना से 69 लोगों की मौत हुई इसके साथ राजधानी में इस महामारी से जान गंवानों वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9643 हो गई है।
रविवार को दिल्ली में 73,536 टेस्ट
रविवार को दिल्ली सरकार ने 73,536 टेस्ट किए। इसके साथ ही राजधानी में अब तक 67,40,712 लोगों की जांच की चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 140 दिन में देश में यह पहला मौका है जब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर चार लाख के नीचे 3,96,729 पर पहुंच गयी है जो कुल संक्रमित मामलों का 4.1 फीसदी है।
सुधरने लगे आंकड़े
मंत्रालय ने बताया कि 20 जुलाई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,90,459 थी। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या की अपेक्षा संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद अधिक है और यह चलन पिछले दस दिन से जारी है। इस अवधि में देश में संक्रमण के 32,981 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39,109 लोग स्वस्थ हुए हैं।