- उत्तर प्रदेश शिक्षक परिणाम 2020 घोषित हो चुके हैं।
- 69000 सहायक अद्यापक के पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
- भर्ती में पास हुए लगभग केंडीडेट आज से आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश शिक्षक परिणाम 2020 घोषित होने के बाद आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अद्यापक भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन दाखिल हो रहे हैं। भर्ती में पास हुए सभी केंडीडेट आज से 26 मई की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। रविवार को आवेदन से संबंधित जिलावार रिक्त पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं।
भर्ती परीक्षा में 65 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर सामान्य वर्ग के 36,614 छात्र पास हुए हैं। वहीं अनुसूचित जाति के 63% कटऑफ पर 24308 और जनजाति-अन्य पिछड़ा वर्ग के हिसाब से 84868 अभ्यार्थी पास हुए हैं।
27 से 31 मई तक आवेदनों की जांच के बाद ऑनलाइन प्रोसेसिंग पर सूची अपलोड की जाएगी। 3 से 6 जून के बीच जिलों में काउंसलिंस कर नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
इतने उम्मीदवारों ने पास किया एग्जाम
13 मई को यूपी सहायक शिक्षण परिणाम 2020 घोषित हुए। कुल 146060 उम्मीदवार परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए थे। यह भर्ती अभियान राज्य में सहायक अध्यापक के 69000 पदों को भरेगा। उम्मीदवार आधिकारिक लिंक atrexam.upsdc.gov.in पर परिणाम की जांच कर सकेंगे।
लाखों छात्रों ने दिए थे आवेदन
इस पद और लिखित परीक्षा के लिए कुल 4.46 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी और इसकी उत्तर कुंजी 10 मई 2020 को रिलीज की गई। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा यूपी सरकार को जल्द ही लंबित परिणाम जारी करने के आदेश के बाद एक सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को एक सप्ताह में परिणाम की घोषणा करने का भी निर्देश दिया।