AHSEC Assam Board HS 12th Result 2023 Date and Time Download Marksheet on ahsec.assam.gov.in, assamresult.com.in, assam.result.in: खत्म हुआ इंतजार..जारी हुआ असम बोर्ड एचएस का रिजल्ट। असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी 6 जून को सुबह 9 बजे 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, assamresult.com.in, assam.result.in पर (AHSEC HS Result 2023) चेक कर सकते हैं। यहां पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 30 प्रतिशत मार्क्स (Assam Board 12th Result) चाहिए होंगे। यदि आपको दो से अधिक विषयों में न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं, तो छात्र फेल माने जाएंगे। वहीं किसी एक या दो विषय में 35 नंबर से कम अंक आने पर छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Assam HS Class 12th Result 2023 Direct Link| Assam Board 12th Marksheet 2023 Download
इस बार असम बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की (Assam Board HS Result) गई थी। परीक्षा दोपहर 1 बजकर 30 मिनट शाम 04:30 तक निर्धारित थी। इसके लिए करीब 3 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दें रिजल्ट हर बार की तरह इस बार भी प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया है। रिजल्ट से संबधित अधिक जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें।
रैंक 1 - निखिलेश दत्ता
रैंक 2 - अरिजीत रॉय, विश्वज्योति दास, ऋषभ उपाध्याय
रैंक 3 - प्रार्थना प्रियम साइकिया
रैंक 1 - संकल्पजीत सैकिया
रैंक 2 - दीया महंत
रैंक 3 - श्रेया सरकार