- बीपीएसएससी बिहार पुलिस एसआई मुख्य परिणाम का परिणाम जारी कर दिया गया है।
- उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं।
- दो पाली में हुई थी परीक्षा, 45123 उम्मीदवारों ने लिया भाग
BPSSC Bihar Police SI Mains Result 2022: Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) Police Sub-Inspector and Sergeant Main exam के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार इन परिणाम को BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं।
बता दें, बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पद के लिए मेन्स लिखित परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी। BPSSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेन लिखित परीक्षा के लिए कुल 47900 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, I और II दोनों पाली में कुल 45123 उम्मीदवार उपस्थित थे, जबकि 14856 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है।
उम्मीदवार यहां दी गई चरण-दर-चरण प्रक्रिया का उपयोग करके बिहार पुलिस एसआई परिणाम की जांच कर सकते हैं। या फिर डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं।
Bihar Police SI Main results 2022 ऐसे करें चेक
- बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ' Results: Results of Mains (Written) Examination conducted for the post of Police Sub-Inspector/Sergeant in Bihar Police. (Advt. No. 03/2020)'
- बीपीएसएसएससी एसआई मुख्य परिणामों की मेरिट सूची स्क्रीन पर आ जाएगी
- अपना रिजल्ट चेक करें
- इसे डाउनलोड व इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Direct link to download the result
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट मुख्य परीक्षा के परिणाम आज यानी 6 अप्रैल को घोषित किए गए हैं।
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उनमें से लगभग 14,000 ने बीपीएसएससी, बिहार पुलिस एसआई मेन्स रिजल्ट 2022 में योग्यता हासिल की है। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीईटी के लिए उपस्थित होना है, जो जून, 2022 में आयोजित किया जाएगा। जल्द ही आगामी चरणों की तारीख की जानकारी अपलोड की जाएगी।
Read More - इसी हफ्ते cgbse.nic.in पर घोषित होंगे सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम