- बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन जारी
- bpsc.bih.nic.in से करें डाउनलोड
- 25 नवंबर 2022 से करें आवेदन
BPSC 68th CCE Notification, BPSC 68th Prelims Notification 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 नवंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।
BPSC 68th Prelims 2022: इतने पदों पर भर्ती
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों में 281 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 129 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 39 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 38 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए 5 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 25 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 39 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 4 पद शामिल हैं।
BPSC 68th CCE 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
बीपीएससी परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
BPSC 67th Main Exam 2022: जारी हुआ बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का नोटिस, bpsc.bih.nic.in पर इस तारीख से करें आवेदन
Bihar BPSC 68th CCE 2022: ऐसे होगी परीक्षा
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रारंभिक परीक्षा की तारीख आयोग द्वारा तय समय के अंदर सूचित कर दी जाएगी। वहीं, इसके लिए एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।
RRB NTPC Result 2022: जारी हुआ आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 68th CCE Notification 2022: इतना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।