लाइव टीवी

BSEB Bihar Board 12th Result 2020 Topper List: बिहार बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, तीनों संकाय में टॉपर

Updated Mar 24, 2020 | 19:55 IST

Bihar Board Topper List: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार विज्ञान, कला और वाणिज्‍य तीनों संकाय में पहले स्‍थान पर लड़कियां रही हैं।

Loading ...
Bihar Board Toppers list

BSEB Bihar Board 12th Result 2020 Topper List stream wise: 24 मार्च देर शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 1283 परीक्षा केंद्रों पर 3 से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं। इस बार परीक्षा में 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। वहीं टॉपर्स की बात करें तो इस बार विज्ञान, कला और वाणिज्‍य तीनों संकाय में पहले स्‍थान पर लड़कियां रही हैं। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक के साथ टॉप किया है।  वाणिज्य संकाय में तुषार फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने 476 अंक लेकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। रिजल्ट टैब पर क्लिक कर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और क्लास डाल दें। जानकारी डालते ही स्टूडेंट्स का रिजल्ट सामने आ जाएगा। जिसका छात्र-छात्राएं प्रिंट ले सकते हैं।

2019 में ऐसा रहा था रिजल्ट
साल 2019 में कुल परिणाम 79.76 प्रतिशत रहा था। आर्ट स्ट्रीम में 4,25,500 स्टूडेंट्स यानी 76.53% पास हुए थे, साइंस में 5,35,110 यानी 81.02% स्टूडेंट्स तो वहीं कॉमर्स में 59153 यानी 93.02% छात्र-छात्राएं पास हुई थीं। आर्ट स्ट्रीम में रोहिनी रानी, साइंस स्ट्रीम में मोहिनी प्रकाश और कॉमर्स स्ट्रीम में सत्यम कुमार ने टॉप किया है।