- बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट आज हो सकता है जारी
- bteup.ac.in पर कर सकेंगे चेक
- 25 जून से शुरू हुई थी परीक्षा
BTEUP Even Semester Result 2022 Date: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश (BTEUP) द्वारा पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट आज यानी 20 सितंबर 2022 को जारी किए जाने की संभावना है। बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर के रिजल्ट का इंतजार हजारों छात्रों को है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी
BTEUP Even Semester Result 2022 Direct Link
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, यूपी द्वारा ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट इससे पहले 16 सितंबर के आसपास जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, कुछ कारणवश इसमें देरी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और छात्रों का इंतजार आखिर खत्म होगा। बता दें कि ईवन सेमेस्टर यानी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर का रिजल्ट एक साथ जारी होगा।
UP Polytechnic Result 2022: जून में हुई थी परीक्षा
पॉलिटेक्निक ईवन सेमेस्टर की परीक्षा 25 जून से सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट में नाम, रोल नंबर, अंक, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक और विषय सहित अन्य जानकारी दी होगी।
How to check BTEUP Even Semester Result 2022: ऐसे चेक करें बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब आप बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग 25 सितंबर से शुरू? यहां जानें क्या है नया अपडेट
बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र रिचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।