लाइव टीवी

CBSE 10th Result 2022: इस स्कूल के बच्चे सबसे ज्यादा होते हैं PASS,जानें पूरे देश का क्या है हाल

Updated Jul 19, 2022 | 16:10 IST

CBSE Board Class 10th Result 2022 Date Latest News: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि परीक्षा परिणाम समय से जारी कर दिया जाएगा, इसमें देरी नहीं होगी। उम्मीद है कि परीक्षा परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

Loading ...
सीबीएसई 10 वीं परीक्षा का परिणाम जल्द
मुख्य बातें
  • साल 2020 की परीक्षा में 1,84,358 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए थे।
  • जबकि 41804 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए थे।
  • इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी

CBSE 10th Result 2022 Latest News: देश के लाखों छात्रों को सीबीएसआई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा का इंतजार है। इस बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि परीक्षा परिणाम समय से जारी कर दिया जाएगा, इसमें देरी नहीं होगी। साफ है कि अगले कुछ दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस बीच छात्र-छात्राओं को अपने नंबर की भी चिंता होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीबीएसआई में पास होने का पैटर्न किया है और कितने बच्चे 90 फीसदी से ज्यादा नंबर बाते हैं।

पिछले बार कैसा था पैटर्न: साल 2021 में कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। और परिणाम बोर्ड ने नए पैटर्न के आधार पर जारी किए थे। जबकि 2020 में 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और 15 जुलाई को रिजल्ट जारी हुए थे। उस साल कुल 91.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इसमें सबसे ज्यादा 99.23 फीसदी पास होने वाले केंद्रीय विद्यालय के छात्र थे।


90 फीसदी से ज्यादा नंबर पाने वाले बच्चे

साल 2020 की परीक्षा में 1,84,358 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए थे। जबकि 41804 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए थे। हालांकि 2019 की तुलना में 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की संख्या कम थी।

दसवीं में 21 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें  कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।  पास होने के लिए प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। हालांकि एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर निराश होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ऐसे बच्चों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है।