CBSE 10th question bank 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वालों छात्रों को बड़ी राहत दी है। सीबीएसई ने 2000 प्रश्नों का एक बैंक तैयारी के लिहाज से जारी किया है। इस बैंक में सभी विषयों के प्रश्न मौजूद हैं। छात्र इस बैंक से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। परीक्षा में अधिकतम प्रश्न इसी बैंक से पूछ जाएंगे या इसी तरह के मिलते जुलते होंगे।
बता दें कि सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। यह परीक्षाएं 20 मार्च तक चलने वाली हैं। परीक्षा के बीच में सीबीएसई ने दीक्षा ऐप (एंड्रॉइड) पर क्वेश्चन बैंक जारी किया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं DIKSHA APP को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। diksha.gov.in पर जाकर भी प्रश्न देखें जा सकते हैं।
सीबीएसई का दावा है कि यह क्वेश्चन बैंक महज तैयारी में मदद के लिए है। इस क्वेश्चन बैंक में इंग्लिश, हिन्दी, मैथ्स, सोशल स्टडीज और साइंस विषयों के 2000 से ज्यादा प्रश्न है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी से होगी। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें पेपर:
Class 10 Science question bank
Class 10 English (FootPrints Without Feet)
Class 10 English (First Flight)
Class 10 History question bank
Class 10 Political Science question bank