- सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट इसी माह जारी किए जाने की योजना है।
- 10वीं व 12वीं के परिणाम अलग अलग दिन पर जारी किए जा सकते हैं।
- ऑनलाइन रिजल्ट जानने का तरीका यहां से नोट करें।
CBSE Class 10th, 12th Result 2022: The Central Board of Secondary Education (CBSE) CBSE Class 10th, 12th Result 2022 की घोषणा या रिजल्ट डेट व समय के बारे में जल्द ही जानकारी दे सकता है। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इन परिणामों को जुलाई में जारी किया जाएगा, चूंकि अब आज से जुलाई की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में कभी भी रिजल्ट जारी होने को लेकर जानकारी आ सकती है। बता दें, टर्म 2 रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। एक बार जारी होने के बाद वे आधिकारिक वेबसाइटों – cbse.gov.in या cbseresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।
CBSE 10th, 12th Result 2022 Date Official LIVE UPDATE: Check here
इस वर्ष, कक्षा 10, 12 की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई तक किया गया था। दोनों टर्म परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी, टर्म 1 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे लेकिन टर्म 2 में सब्जेक्टिव प्रश्न थे। टर्म 1 में, छात्रों को इस बार ओएमआर शीट दी गई थी, और प्रत्येक प्रश्न के बराबर अंक थे, एक प्रश्न पत्र के लिए 40 अंक निर्धारित थे। टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।
CBSE Board 10th 12th Result 2022 Direct Link
जानें क्यों जुलाई में आएंगे रिजल्ट
सीबीएसई ने परीक्षा को दो भागों में बांटा था। इसमें प्री और प्रैक्टिकल शामिल था। बोर्ड ने नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्म 1 परीक्षा आयोजित की थी, जिसके रिजल्ट्स मार्च 2022 में जाकर जारी किए गए। हालांकि इस दौरान एक नई चीज देखने को मिली, बोर्ड ने रिजल्ट्स को ऑनलाइन जारी नहीं किया, बल्कि रिजल्ट्स को संबंधित स्कूल में भेज दिया गया। जैसा कि बोर्ड ने टर्म 1 परीक्षा के तीन महीने बाद परिणामों की घोषणा की थी, इसी आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि टर्म 2 परीक्षा का परिणाम जुलाई में जारी होने की अधिक संभावना है।
यदि ऑनलाइन जारी होंगे रिजल्ट तो ऐसे कर सकेंगे चेक
- छात्र रिजल्ट के लिए इस आधिकारिक पेज cbseresults.nic.in पर जाएं।
- यहां CBSE Term 2 Class 12 Result, or CBSE Term 2 Class 10 Result 2022 पर जाएं।
- अब नया पेज आएगा, यहां तीन चीजें डालनी होंगी -
- रोल नंबर
- स्कूल नंबर
- जन्म तिथि
- अब सबमिट पर क्लिक करें, और रिजल्ट आपके सामने होगा।
- सीबीएसई टर्म 2 स्कोरकार्ड को डाउनलोड करना न भूलें।
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र सीबीएसई टर्म 2 के परिणाम डिजी लॉकर ऐप, डिजी लॉकर वेबसाइट और यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग) ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे।
Read More - NEET UG 2022 परीक्षा सिटी स्लिप के बाद जल्द आएगा एडमिट कार्ड