- इस साल सीबीएसई ने जारी नही की आधिकारिक मेरिट लिस्ट।
- कुछ छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल करके रोशन किया है नाम।
- नोएडा के मयंक यादव ने हासिल किए 500 में से पूरे 500 अंक।
CBSE 10th Result 2022 Toppers: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 आज 22 जुलाई को जारी किया गया है। सीबीएसई ने इस साल कोई टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन स्कूलों की ओर से जरूर टॉप स्कोर का डेटा साझा किया गया है। इस आधार पर जिन छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वह टॉपर्स के रूप में चर्चा में आ गए हैं। सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2022 में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के मयंक यादव ने टॉप किया है। मयंक ने 500 में से पूरे 500 यानी शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
मयंक यादव के साथ, अन्य छात्रों ने भी सीबीएसई 10 वीं के टॉप 10 टॉपर्स में जगह बनाई। जयपुरिया स्कूल गाजियाबाद की छात्रा आरोही यादव ने 99.8% अंक हासिल किए हैं। आरोही ने अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे दसवीं कक्षा के परिणाम के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह रिजल्ट इतना शानदार होगा। हालांकि, मेरे माता-पिता और टीचर्स ने मेरी इस यात्रा में मुझ पर विश्वास बनाए रखा।'
Also Read: तान्या ने 2 साल पहले ही लिख दिया भविष्य-'मैं बनूंगी टॉपर', इस पक्के इरादे ने कर दिया हैरान
आरोही ने आगे कहा, 'मैं अपने सभी टीचर्स की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरा लक्ष्य पूरा करने के लिए मार्गदर्शन किया। वे हमेशा जानते थे कि मेरे लिए क्या अच्छा है और मैंने निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया। पहली परीक्षा के दौरान, सभी छात्र नए एमसीक्यू पैटर्न को लेकर परेशान थे लेकिन हमारे टीचर्स ने हमें बहुत सारी वर्कशीट देकर अभ्यास कराया, जिससे स्कोर में काफी सुधार हुआ। प्रैक्टिस परीक्षा के परिणाम अच्छे नहीं आने पर मां और पिताजी ने मेरा सपोर्ट किया। दोस्त भी तनाव के समय बहुत काम आए।'
Also Read: CBSE 10th Result 2022: जारी हो गया 10वीं सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, इस साल इतने प्रतिशत छात्र पास
सीबीएसई कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत इस साल 94.40 फीसदी तक पहुंच गया। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है क्योंकि लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21 फीसदी रहा है और लड़कों के लिए यह 93.80 प्रतिशत रहा। 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है।
कुल 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 64,908 ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 21,09, 208 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 20,93,978 छात्र परीक्षा का हिस्सा बने और 19,76,668 पास हुए हैं।