लाइव टीवी

CBSE Class 10th Term 2 Results 2022: सीबीएसई आज इस समय जारी कर सकता है कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें ताजा अपडेट

Updated Jul 05, 2022 | 16:32 IST

CBSE Class 10th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE कक्षा 10वीं के परिणाम आज जारी कर सकता है। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.gov.in रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Loading ...
CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट
मुख्य बातें
  • सीबीएसई आज जारी कर सकता है कक्षा 10वीं का रिजल्ट।
  • छात्रों के अंकों को सिस्टम पर कर दिया गया है अपडेट।
  • कक्षा 10वीं के करीब 21 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार।

CBSE Class 10th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कक्षा 10वीं के छात्रों के रिजल्ट का लेकर इंतजार आज खत्म हो सकता है। हाल ही में बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सीबीएसई आज यानी 5 जुलाई 2022 को शाम 6 बजे तक रिजल्ट घोषित कर सकता है या फिर रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की जा सकती है। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिजल्ट घोषित होने के बाद सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in  पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा अप्रैल से मई के बीच आयोजित की गई थी। वहीं पिछले आंकड़ो को देखें तो बोर्ड 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर देता है। इसी क्रम में बोर्ड आज कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।

How to check CBSE Class 10th Result 2022

एक बार सीबीएसई की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं
  • फिर कक्षा 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करें
  • कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • कक्षा 10वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

Read More-  दोपहर से पहले जारी हो जाएंगे सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट, देखें अपडेट

रिजल्ट जारी करने की तैयारी

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड शाम 6 बजे तक रिजल्ट की घोषणा कर सकता है या फिर रिजल्ट से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बता दें बोर्ड ने 20 जून को मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली थी तथा 28 जून तक छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड कर दिया गया था। वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।

Read More- परीक्षा संगम पोर्टल पर कैसे चेक करें रिजल्ट? आज आ सकते हैं सीबीएसई परिणाम

कुल 35 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

सीबीएसई के कुल 35 लाख छात्र कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। जिसमें कक्षा 10वीं के कुल 21 लाख छात्र हैं। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी।