- सीबीएसई क्लास 12 छात्रों का आज जिओग्राफी का पेपर था।
- एनालिसिस कॉपी पहले ही जारी की चुकी है, जिसका लिंक नीचे मौजूद है अब छात्र यहां आंसर की भी चेक कर सकते हैं।
- बता दें, इसके बाद अब फिजिक्स का पेपर होगा
CBSE Class 12 Geography Term 1 Answer Key 2021-22: CBSE (Central Board of Secondary Education) ने आज क्लास 12 छात्रों के लिए टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का छठा पेपर (Geography) आयोजित किया। यह पेपर भी बाकी की तरह सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया।
चूंकि आज CBSE की तरफ से CLASS 12 Geography का आयोजन किया गया, इसलिए यहां आपके लिए सैंपल पेपर (Geography sample paper) के साथ-साथ आंसर-की भी प्रोवाइड कराया जा रहा है।
वर्ष 2021-2022 से, ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीबीएसई दो-टर्म में बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पैटर्न, और छात्रों को नए प्रारूप से परिचित कराने के लिए, Central Board of Secondary Education, CBSE Sample Paper भी जारी कर रहा है। आंसर-की नीचे है, यदि आप इसी विषय के लिए एनालिसिस कॉपी देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें-
CBSE Class 12 Geography Answer Key 2021-22: Check here
स्पष्टीकरण: उत्तर इस विषय को पढ़ाने में वर्षों का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किए गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत इन answer key की सटीकता की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। ये जवाब केवल संदर्भ के रूप में दिए गए हैं।