- सीबीएसई ने आज यानी 10 दिसंबर को क्लास 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम का फिजिक्स पेपर आयोजित किया
- छात्र यहां से स्टूडेंट रिस्पॉन्स, टीचर की प्रतिक्रिया और एनालिसिस चेक कर सकते हैं।
- 11 दिसंबर को साइकोलॉजी का पेपर होगा
CBSE Class 12 Physics Exam Analysis, Answer Key 2021-22: Central Board of Secondary Education- CBSE ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए Physics पेपर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। छात्र यहां एनालिसिस कॉपी चेक कर सकते हैं, जो कि पूरी तरह से पेपर खत्म होने के बाद छात्रों से बातचीत के आधार पर बेस्ड है।
CBSE Class 12 Physics Answer Key 2021-22: Check and download from here
पेपर को लेकर छात्रों की राय
पेपर खत्म होते ही कुछ छात्रों से बातचीत करने के बाद एनालिसिस कॉपी तैयार की गई है, साथ ही यह भी बताया गया है कि छात्रों और शिक्षकों के अनुसार, पेपर का स्तर क्या था।
कई छात्रों के बात करने के बाद औसतन यह पता चला कि पेपर कठिन था।
SGMS ALIPUR, दिल्ली की एक छात्रा नैना झा ने बताया कि CBSE Physics कठिन आया था, और मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत अच्छे नंबर स्कोर हो पाएंगे।
एमसीक्यू पेपर के अनुभव के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले का फॉर्मेट ज्यादा अच्छा था क्योंकि यदि आधा उत्तर भी दिया तो कुछ नंबर मिलने के चांस रहते थे जबकि एमसीक्यू फॉर्मेट में गलत उत्तर हो जाने पर पूरे नंबर कट जाते हैं।
जब यह पूछा गया कि क्या पेपर कठिन के साथ लंबा भी था तो जवाब दिया 'पेपर लंबा तो नहीं था लेकिन अनुमानित यानी एक्सपेक्टेड भी नहीं था'
सैंपल पेपर ने कितनी मदद की, इसके जवाब में कहा 'सैंपर पेपर देखकर नहीं लगा था कि पेपर इतना कठिन बन जाएगा'
ओवरआल पेपर कैसा था? ज्यादातर छात्रों का मिला-जुला जवाब था कि 'तुक्का मारना पड़ा क्योंकि बहुत से सवाल समझ से बाहर थे'
इसी स्कूल की एक अन्य छात्रा (खुशी मेहता) के अनुसार, पेपर अनुमानित था। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि CBSE Physics Term 1 आसान नहीं होगा, इसके लिए स्मार्ट तैयारी की जरूरत थी। ओवरआल पेपर आसान नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया, पेपर ऐवरेज था लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कई सवाल छोड़ने पड़े।
कुछ छात्रों ने कहा कि पेपर लंबा था, लेकिन प्लानिंग से करने पर कम्प्लीट किया जा सकता था।
शिक्षकों ने क्या कहा
शिक्षकों का यही मान्ना था कि पेपर वेरी टफ नहीं, बल्कि मॉडरेट टफ था। लेकिन ज्यादातर छात्र परेशान नजर आए।
पेपर संतुलित था, और अच्छे अभ्यास की जरूरत थी। छात्रों का समझना होगा कि कुछ पेपर को हल्के में नहीं लिा जा सकता है।
यहां देखें फिजिक्स पेपर एनालिसिस और आंसर-की
टाइम्स नाउ नवभारत ने आपको पहले ही Physics के लिए सैंपर पेपर और मार्किंग स्कीम प्रोवाइड करा दी थी, ताकि छात्र पेपर देने से पहले समझ पाएं कि पेपर कैसा होगा।
छात्रों ने कहा-
CBSE Class 12 Physics में तीन सेक्शन थे
खंड ए में 25 प्रश्न थे, कोई भी 20 प्रश्न हल करने थे
खंड बी में 24 प्रश्न हैं, कोई भी 20 प्रश्न हल करने थे
खंड सी में 6 प्रश्न थे, कोई 5 प्रश्न हल करने थे
सभी प्रश्नों के अंक समान थे और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होनी है। इसलिए सब ट्राई करने की कोशिश की।
ध्यान रहें - छात्रों से बातचीत के आधार पर कटेंट तैयार है।