- लॉकडाउन के बाद परीक्षाओं की नई गाइडलाइंस आई हैं
- 1 जुलाई से शुरू होंगी ये परीक्षाएं
- साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है पूरी जानकारी
सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को पूर्ण कराने के लिए डेटशीट जारी हो गई है। एसआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल 'निशांक' ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की 10वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षा 1, 2, 10 और 15 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी। बाकी की डेट्स के साथ ही सीबीएसई की ओर से कुछ गाइडलाइंस भी दी गई हैं जिनका पालन स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय अनिवार्य रूप से करना होगा।
यहां जानें सीबीएसई की जुलाई में होने वाली बोर्ड परीक्षा की गाइडलाइंस
- एग्जामिनेशन सेंटर में हर स्टूडेंट को ट्रांसपेरेंट बोटल में अपना हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा।
- परीक्षा के दौरान पूरे समय कैंडिडेट को अपना मुंह और नाक मास्क या फिर कपड़े से कवर करना होगा।
- हर कैंडिडेट को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और दूसरे से 2 मीटर की दूरी कम से कम बना कर रखनी होगी।
- पैरेंट्स को अपने बच्चों को कोविड 19 से बचने की हर जरूरी जानकारी पहले से देनी होगी।
- पैरेंट्स को ये भी देखना होगा कि परीक्षा के लिए जाते समय बच्चे की सेहत ठीक हो।
वहीं इन बातों के अलावा सीबीएसई की ओर से पेपर के टाइम, पेपर बांटने का तरीका आदि पहले जैसा ही रखा गया है।
यहां देखें सीबीएसई की नई डेटशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं कोरोना वायरस की वजह से टाल दी गई थीं। सीबीएसई डेट शीट 2020 आज मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ने जारी कर इसकी पुष्टि की है। पहले डेट शीट 16 मई को जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन 18 मई तक के लिए टाल दिया गया। नए टाइमटेबल में तारीखों के साथ विषयों की पूरी सूची और नई तारीख शीट सूचीबद्ध है। साथ ही टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट websiet cbse.nic.in पर भी देख सकते हैं।