CBSE Class 12 Result today: सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। नतीजे घोषित होते हुए वेबासइट cbseresults.nic.in क्रैश हो गई थी जो अब ठीक हो गई है। छात्र वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी भरकर अपना परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के रिजल्ट cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इस साल कुल पास पर्सेंटेज 88.78 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया।
परीक्षा परिणाम cbse.nic.in के अतिरिक्त cbseresults.nic.in, sarkariresult.com और India results पर भी देखे जा सकते हैं। परीक्षा परिणाम उमंग एप पर भी उपलब्ध है।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- 12वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in जाएं
- होमपेज पर 12वीं परीक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी एग्जाम डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- सभी डिटेल्स देने के बाद आप 12वीं परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं
कोविड-19 के कारण इस बार सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेधा सूची जारी नहीं की है। 12वीं की परीक्षा में इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए हैं। 2019 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 रहा था, वहीं इस बार यह 88.78 फीसदी रहा। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत जहां 92.15 रहा, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.19 रहा। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 5.96 फीसद अधिक है।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण सभी पेपर्स नहीं हो पाए, जिन्हें पहले स्थगित और फिर रद्द कर दिया गया। कोरोना संक्रमण/लॉकडाउन के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी देरी से शुरू हुआ था, जिसके बाद अब रिजल्ट जारी किए गए हैं।