लाइव टीवी

CBSE Term 2 Result 2022: सीबीएसई 10वीं-12वीं का मूल्यांकन शुरू, जानें कब तक आ सकता है रिजल्ट

Updated May 18, 2022 | 13:13 IST

CBSE Term 2 Class 10th, 12th Result 2022 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। आइये जानते हैं कि कब तक है रिजल्ट घोषित होने की संभावना।

Loading ...
CBSE Term 2 Result 2022
मुख्य बातें
  • सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
  • परीक्षाएं अभी जारी हैं लेकिन इसके साथ ही जो पेपर हो चुके हैं उनकी चेकिंंग हो रही है
  • बोर्ड जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह तक कक्षा 10 और 12 के परिणाम जारी कर सकता है

CBSE Term 2 Class 10th, 12th Result 2022 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। 10th और 12th की Term 2 की परीक्षाएं अभी जारी हैं लेकिन इसके साथ ही जो पेपर हो चुके हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तर पुस्तिकाओं चेकिंग के लिए केंद्र बनाना शुरू कर दिया है और कई केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। जैसे ही 15 जून को एग्जाम खत्म होती है उसके तुरंत बाद आप का रिजल्ट जारी करनी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद तैयारी में जुटा हुआ है। 

बता दें कि सीबीएसई द्वारा 11 मार्च को जारी 10वीं कक्षा की डेट शीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू हुई थीं। सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से करवाई जा रही हैं। 10वीं की परीक्षा 24 मई, 2022 को समाप्त होगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं भी कक्षा 10वीं के साथ 26 अप्रैल को शुरू हुई थीं। 

सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषा के प्रश्नपत्रों के साथ-साथ कुछ वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षाएं लंबित हैं और अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार बोर्ड जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह तक कक्षा 10 और 12 के परिणाम जारी कर सकता है। 

CBSE 10th Term 2 Result: ऑनलाइन माध्यम से ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम?

  • रिजल्ट आने के बाद सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे CBSE 10th Term 2 Result 2022 या CBSE 12th Term 2 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां अपनी जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।