नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय की परीक्षा एजेंसी ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) स्थगित कर दी क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थीं। नेट परीक्षा 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाली थी। अब यह 24 सितम्बर से आयोजित होगी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आईसीएआर परीक्षा 16, 17, 22 और 23 सितम्बर को आयोजित करेगी। इसके मद्देनजर यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा 24 सितम्बर से आयोजित होगी।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ साझा उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं के थे और कुछ अनुरोध भी प्राप्त हुए थे। विषयवार और पाली-वार विवरण वाला सटीक कार्यक्रम बाद में अपलोड किया जाएगा।’
जून 2020 परीक्षा को अन्य विभिन्न परीक्षाओं के साथ कोविड-19 महामारी और उसके चलते होने वाले लॉकडाउन के मद्देनजर स्थगित करना पड़ा था। विभिन्न परीक्षाओं के लिए नया कार्यक्रम एनटीए द्वारा अगस्त के आखिर सप्ताह में जारी किया गया था।