- सीबीएसई द्वारा कल यानी 22 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी सीटीईटी परीक्षा।
- दो पालियों में आयोजित की गई थी परीक्षा।
- सीटीईटी परीक्षा 2021 शिफ्ट 1 का एनालिसिस चेक करने के लिए नीचे देखें।
CTET Exam 2021 Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है। हालांकि तकनीकी खामियों के कारण 16 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दिया गया था। कल यानी 22 दिसंबर 2022 को सीटीईटी परीक्षा (शिफ्ट 2) दो पालियों में आयोजित की गई थी।
पहली पाली 9:30 से शुरू होकर 12 बजे समाप्त हुई, वहीं दूसरी पाली 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा टाइम्स नाउ को दिए गए फीडबैक के अनुसार पेपर का स्तर सामान्य था।
Also Read: RRB Group D परीक्षा 2021 बन सकती है सुनहरा अवसर, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से इसलिए है एकदम अलग
परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम:
सीटीईटी परीक्षा 2021 में शामिल उम्मीदवारों ने बताया कि पेपर का स्तर आसान से मध्यम था। बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (सीडीपी) के ज्यादातर प्रश्न आसान से मध्यम (Easy To Moderate) थे। अधिकांश सवाल सीटीईटी पाठ्यक्रम से पूछे गए थे। ईवीएस और गणित के प्रश्नों की कठिनाई का स्तर मध्यम था।
सेक्शन वाइज पेपर-1 का स्तर जानिए:
सीबीएसई द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 आज यानी 22 दिसंबर 2022 दो पालियों में आयाजित किया गया था। पहली पाली में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (सीडीपी) के ज्यादातर प्रश्न आसान थे, जबकि गणित का सेक्शन आसान से मध्यम था, पर्यावरण अध्ययन का पेपर भी काफी आसान था। वहीं लैंग्वेज 1 और 2 का पेपर आसान से मध्यम था। अधिकतर उम्मीदवारों ने बातचीत के दौरान बताया कि 150 में से 110 नंबर आने की उम्मीद है।
Also Read: SSC GD Constable Answer Key 2021: जानें कब जारी होगी एसएससी जीडी परीक्षा आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड
पेपर-2 था थोड़ा मुश्किल:
पेपर 2, 22 दिसंबर 2021 को दूसरी पाली में 2:30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। दूसरी पाली में शामिल उम्मीदवारों के अनुसार पेपर का स्तर आसान से मध्यम लेकिन थोड़ा मुश्किल था। कुछ प्रश्नों में समय प्रबंधन को लेकर उम्मीदवारों को काफी परेशानी हुई। हालांकि सभी प्रश्न सीटीईटी परीक्षा पाठ्यक्रम यानी सिलेबस से पूछे गए थे।
CTET Exam Analysis Paper 2- यहां जानिए:
उम्मीदवारों द्वारा सीटीईटी परीक्षा पेपर-2 को लेकर दिए गए फीडबैक के अनुसार लैंग्वेज 1 और 2 का पेपर आसान से मध्यम था, बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (सीडीपी) के ज्यादातर प्रश्न आसान से मध्यम थे, मैथेमेटिक्स का पेपर भी आसान से मध्यम था, वहीं सोशल साइंस का पेपर काफी आसान था।