- सीयूईटी की स्थगित परीक्षाओं के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
- सीयूईटी फेज 2 की परीक्षा आज 12 अगस्त से शुरू होनी थी।
- अब यह परीक्षा 24 अगस्त से शुरू हो जाएंगी।
CUET Admit Card 2022 Release Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET परीक्षा 2022 जो पहले 12 से 14 अगस्त के बीच में आयोजित होने वाली थी, उन्हे स्थगित कर दिया गया है। जिसके साथ ही स्थगित परीक्षा के लिए CUET एडमिट कार्ड 2022 फिर से जारी किया जाएगा। एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अब 24 अगस्त से शुरू होने वाली सीयूईटी फेज 2 की परीक्षा के लिए नया एडमिट कार्ड जारी करेगा।
उम्मीदवारों को बता दें कि स्थगित परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2022 को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इसपर आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं हुई है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध होगा।
फेज 3 की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं
इस बीच, CUET फेज 3 की परीक्षाएं 17, 18 और 20 अगस्त को आयोजित होने वाली हैं। ध्यान रहे फेज 3 की परीक्षा शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अभी इसके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। जबकि एग्जाम सेंटर स्लिप पहले जारी की जा चुकी है, कयास लगाया जा रहा है कि कल यानी 13 अगस्त 2022 तक प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।
Read More- यूपी लेखपाल मेन्स परीक्षा की फाइनल आंसर की जल्द, ऐसे करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17, 18 या 20 अगस्त को होनी है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। प्रवेश पत्र जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।
पेपर में समस्या होने पर ये करें
साथ ही, सीयूईटी परीक्षा में कई छात्रों को तकनीकी गड़बड़ियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। एनटीए ने इसके लिए अब विशेष शिकायत निवारण ईमेल लॉन्च किया है। किसी भी परेशानी का सामना करने वाले छात्रों को एनटीए से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। एनटीए के अनुसार वह छात्र जिन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है यदि आवश्यक हुआ, तो उन्हें भी 20 अगस्त के बाद परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
Read More- कल जारी होगी रीट 2022 आंसर की, बीएसईआर ने लगाई मुहर
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in व टाइम्स नाउ नवभारत पर चेक करते रहें।