- 18 जुलाई 2022 को बंद होगा आवेदन विंडो
- 19 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं शुल्क का भुगतान
- आवेदन पत्र में सुधार का भी मिलेगा मौका
CUET PG 2022 Registration last date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए, 18 जुलाई 2022 को सीयूईटी पीजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उनके लिए आखिरी मौका है। इस सिलसिले में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी की गई। इसके अनुसार, आवेदन विंडो 18 जुलाई 2022 को बंद कर दिए जाएंगे। जबकि अंतिम आवेदन शुल्क का भुगतान करने की तिथि 19 जुलाई, 2022 है। आवेदन करने के इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एनटीए ने अपनी अधिसूचना में कहा, "ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरण में सुधार स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए 22 जुलाई, 2022 को रात 11:50 बजे तक अतिरिक्त शुल्क (फॉर्म में किए गए परिवर्तनों के आधार पर) की आवश्यकता होगी।" किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं। वे चाहे तो एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइटcuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीयूईटी (पीजी) के लिए पंजीकरण अब लाइव है'।
- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपना आवेदन जमा करें। इसका प्रिंट रख लें।
Direct link to check official notice
जानें परीक्षा का पैटर्न
सीयूईटी परीक्षा का संचालन एनटीए की ओर से किया जाएगा। ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि सीबीटी आधारित होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर दो घंटे का होगा।