- दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए 29 नवंबर से प्रक्रिया शुरू हो गई है
- इसके लिए इस साल से हर क्लास के लिए ऊपरी आयु सीमा तय की गई है
- साथ ही पेरेंट्स एडमिशन के लिए जाने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स अपने साथ जरूर रख लें
दिल्ली में नर्सरी, किंडरगार्टन यानी केजी और क्लास- 1 के लिए प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार यानी 29 नवंबर से एडमिशन शुरू हो गए हैं। शिक्षा निदेशालय (DoE) ने कहा था कि स्कूलों को गुरुवार तक वेबसाइट पर क्राइटेरिया (मापदंड) और अहम बिंदुओं को अपलोड करना होगा। जिसके बाद फॉर्म शुक्रवार से उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख की भी जानकारी यहां दी जाए।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए सर्कुलर के मुताबिक पेरेंट्स से एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर केवल 25 रुपये लिए जाएंगे, जो कि वापस नहीं (Non Refundable) किए जाएंगे। वहीं पेरेंट्स स्कूल का सूचीपत्र (Prospectus) लेना चाहते हैं या नहीं वो उनपर निर्भर करेगा।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2020: ऊपरी आयु सीमा
इस वर्ष से, हर क्लास के लिए एक ऊपरी आयु सीमा (Age Limit) लागू करने की पहल की गई है। यानी जो आयु जिस क्लास के लिए तय की गई है उससे ज्यादा उम्र के बच्चों को उस क्लास में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
- नर्सरी: नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु चार वर्ष से कम होनी चाहिए
- केजी (KG): केजी में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु पांच वर्ष से कम होनी चाहिए
- कक्षा 1: कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु छह साल से कम होनी चाहिए।
- बता दें कि बच्चे की यह आयु 31 मार्च 2020 तक होनी चाहिए।
अगर आप बच्चे के एडमिशन के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि इन डॉक्यूमेंट्स को साथ रखें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2020: पते के प्रमाण (Address Proof) के रूप में मान्य दस्तावेजों की लिस्ट
एप्लिकेशन फॉर्म यानी आवेदन पत्र के साथ पेरेंट्स को पते का प्रमाण देना होगा। पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए गए दस्तावेजों में शामिल हैं:
- बच्चे का या उसके माता-पिता का अधिवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट)
- बच्चे के नाम के साथ माता-पिता के लिए जारी किया गया राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
- माता-पिता के नाम पर जारी किया गया आधार कार्ड/ यूआईडी कार्ड
- किसी भी माता-पिता के नाम पर एमटीएनएल टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पानी बिल/पासपोर्ट
- माता-पिता में से किसी का भी वोटर आईडी कार्ड।
बता दें कि फॉर्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। वहीं इसकी पहली लिस्ट 24 जनवरी 2020 को आएगी।