- डीएसएसएसबी ने टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए आंसर-की जारी कर दी है।
- उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से आंसर-की चेक कर सकते हैं।
- इसके अलावा ऑब्जेक्शन होने पर वे आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक से ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं।
DSSSB TGT Answer Key 2021: Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB) ने टीजीटी आंसर-की 2021 जारी कर दी है। उम्मीदवार नीचे डायरेक्ट लिंक से आंसर-की चेक कर सकते हैं या वेबसाइट के माध्यम से भी क्रेडिंशियल पेज पर जा सकते हैं।
यह परीक्षा 2, 4 और 5 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी।
DSSSB TGT Exam Date Notification
- उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर बाएं तरफ Answer Keys पर क्लिक करें।
- इसके बाद Display of Draft Answer keys for online computer based examination for various examinations 02, 04 and 05 Sep 2021 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- अब पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें, पीडीएफ खुल जाएगा।
Direct Link For OBJECTION DSSSB TGT Answer Key 2021
DSSSB TGT Answer Key 2021 के लिए ऑब्जेक्शन ऐसे करें
वे सभी उम्मीदवार जो डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे DSSSB TGT Answer Key 2021 देखने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स से ऑब्जेक्शन कर सकते हैं -
- उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- यहां OBJECTION MANAGEMENT LINK FOR DSSSB EXAMS HELD ON 2ND, 4TH & 5TH SEPT 2021 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा, जहां आप एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर डालें।
- डिटेल खुल जाएगी, यहां से आप ऑब्जेक्शन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
DSSSB TGT रिजल्ट फाइनल आंसर की के बाद जारी किए जाएंगे। अभी जो आंसर की जारी किए गए हैं, यदि किसी को आपत्ति है तो वे उपरोक्त लिंक के माध्यम से ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। यदि बोर्ड को ऑब्जेक्शन मिलते हैं तो पहले उनका मूल्यांकन किया जाएगा, इसके बाद फाइनल आंसर की जारी होगी।