- स्कूल अपनी आईडी से कर सकेंगे लॉगिन
- बोर्ड जल्द ही जारी करेगा मार्कशीट
- कक्षा 12 के टर्म 1 रिजल्ट 16 मई को जारी हुए थे
GBSHSE HSSC 12th Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन GBSHSE की ओर से हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट के लिए सार्वजनिक परीक्षा HSSC यानि कक्षा 12वीं के टर्म 2 रिजल्ट आज, 21 मई 2022 को जारी किए जाएंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन मार्कशीट केवल स्कूल वाले ही डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे में परीक्षार्थियों को अपने स्कूल प्रबंधन से संपर्क करना होगा। गोवा बोर्ड ने हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की थी।
GBSHSE HSSC परिणाम 2022 चेक करने के लिए स्कूलों को अपनी आईडी से लॉगिन करना होगा। वे रिजल्ट की जांच करेंगे। इसके बाद वे इसे परीक्षार्थियों को मुहैया कराएंगे। इतना ही नहीं बोर्ड की ओर से 24 मई, 2022 को 12वीं की मार्कशीट भी जारी की जाएगी। यह सुबह 9 बजे जारी की जाएगी। इसे भी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- gbshse.info
- gbshse.gov.in
जानिए कब हुई थी परीक्षा
GBSHSE HSSC परीक्षा अप्रैल, 2022 में राज्य भर के 18 केंद्रों और 72 उप-केंद्रों में आयोजित की गई थी। इस बीच, गोवा बोर्ड कक्षा 12 एचएसएससी टर्म 1 के परिणाम 16 मई, 2022 को gbshse.gov.in पर घोषित किए गए थे। एचएसएससी टर्म 1 परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी।
यहां चेक करें पिछले साल का पास प्रतिशत
पिछले साल, एचएसएससी कक्षा 12 का परिणाम 19 जुलाई को घोषित किया गया था। इसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 था। जिसमें 99.74 प्रतिशत लड़कियां और 99.05 प्रतिशत लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।