भोपाल: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 68. 81 प्रतिशत नियमित तथा 28.70 प्रतिशत स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 71़ 43 प्रतिशत रहा तथा अशासकीय विद्यालयों का परिणाम 64.93 प्रतिशत रहा।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा मार्च, 2020 एवं कोविड-19 संक्रमण के कारण शेष परीक्षाएं जून माह में कराई गई थीं। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3657 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में छह लाख 60 हजार 574 नियमित परीक्षार्थी एवं एक लाख 24 हजार 282 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
बताया गया है कि कुल छह लाख 59 हजार 729 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें दो लाख 77 हजार 750 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 61 हजार 544 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 14 हजार 704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में एवं 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में आए। इस प्रकार कुल चार लाख 54 हजार 8 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए, जिनका परीक्षाफल 68. 81 प्रतिशत रहा।
नियमित परीक्षार्थियों में 97 हजार 960 ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। जबकि 835 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण उनके परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) में पहले तीन स्थानों पर छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रथम स्थान रीवा की खुशी आत्मजा रमेश प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान नरसिंहपुर की मधुलता आत्मजा बसंत सिलावट ने एवं तृतीय स्थान नीमच की निकिता आत्मजा जयप्रकाश पाटीदार ने प्राप्त किया है।
प्रावीण्य सूची में कला संकाय के 19, गणित विज्ञान संकाय के 37, जीवविज्ञान संकाय के 19, वाणिज्य संकाय के 34, कृषि संकाय के सात, ललितकला और गृह विज्ञान के पांच विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया।