- एनडीए और एनए के लिए upsc.gov.in पर दी जाएगी विस्तृत जानकारी
- 6 सितंबर 2020 को देशभर में आयोजित की जाएगी परीक्षा
- आवेदन करने वालों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+ 2 की डिग्री होनी चाहिए
नई दिल्ली संघ लोकसेवा आयोग 16 जून 2020 को एनडीए और एनए एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस वर्ष ये दोनों एग्जाम शेड्यूल के हिसाब से सितंबर महीने में प्रस्तावित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में upsc.gov.in पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस एग्जाम के जरिए इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और एयरफोर्स और एनए के लिए चयन किया जाता है एग्जाम के बारे में नोटिस 10 जून को जारी किया जाना था। लेकिन उसे टाल दिया गया।
इस दफा एक बार होगी परीक्षा
नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडिम नेवल एकेडमी के लिए यूपीएससी साल में दो बार परीक्षा कराती है। लेकिन इस दफा इसे एक बार आयोजित कराया जा रहा है। यूपीएस द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक एनडीए और एनए एग्जाम(1) और एनडीए, एनए एग्जाम(2) को 6 सितंबर 2020 को कराया जाएगा।
यूपीएससी एनडीए-एनए एग्जाम 2020, महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन पत्र जारी करने की तारीख- 16 जून 2020
परीक्षा की तारीख- 6 सितंबर 2020
एडमिट कार्ड रिलीज तारीख- अगस्त 2020
नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए शैक्षणिक योग्यता
ऐसे छात्र जो एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके पास 12 वीं या 10+2 की योग्यता होनी चाहिए जो स्कूली एजुकेशन बोर्ड से मान्य हो।