लाइव टीवी

GSEB SSC (10th Result) Result 2020: गुजरात बोर्ड के 10वीं के नतीजों का ऐलान, 60.64% छात्र हुए सफल

Updated Jun 09, 2020 | 08:37 IST

GSEB 10th Result 2020 (GSEB SSC) Today: गुजरात बोर्ड ने 10वीं के नतीजों की अधिकारिक घोषणा कर दी है। वेबसाइट पर नतीजों के अलावा पास परसेंटेज,टॉपर्स लिस्ट देखी जा सकती है। परीक्षा में 60.64% छात्र सफल हुए हैं।

Loading ...
GSEB 10th Result 2020 (GSEB SSC)
मुख्य बातें
  • गुजरात बोर्ड की 10वीं रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हो गए हैं
  • अधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर नतीजे देख सकते हैं
  • नतीजे और मार्कशीट वेबसाइट के होमपेज पर देख सकते हैं

नई दिल्ली: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड  (GSEB) गुजरात बोर्ड ने 10वीं क्लास (Gujarat Board 10th Results) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 60.64% छात्र सफल हुए हैं जबकि 174 स्कूलों का रिजल्ट 0% है।  GSEB SSC Result 2020 वेबसाइट पर इसके नतीजे अब देखे जा सकते हैं। छात्र अपने परीक्षा परिणाम और मार्कशीट वेबसाइट के होमपेज पर देख सकेंगे। इसके साथ ही पास परसेंटेज, टॉपर्स की लिस्ट आदि भी देख सकेंगे। 

GSEB SSC Result 2020: पासिंग क्रैटेरिया

इस परीक्षा में छात्रों को GSEB SSC सफल होने के लिए 33 फीसदी नंबर की जरूरत होगी। अगर कोई भी छात्र-छात्रा फेल हो जाते है तो उन्हें इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा। इसका शिड्यूल अधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर ऐलान किया जाएगा। यहां अपना GSEB SSC Result 2020 देखें

GSEB SSC Result 2020: पास परसेंटेज
इस साल की दसवीं के रिजल्ट का पास परसेंटेज बोर्ड की तरफ से जारी रिजल्ट से पता चलेगा। जानकारी के मुताबिक इस इम्तिहान में 11 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

Gujarat Board: पिछले साल का पास परसेंटेज

2019 में पास परसेंट 66.97 था। अंग्रेजी माध्यम से सफल होनेवाले छात्रों का प्रतिशत हिंदी माध्यम में सफल होनेवाले स्टूडेंट से बहुत ज्यादा था। अंग्रेजी में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 88.1 फीसदी था जबकि हिंदी माध्यम से 72.66 और गुजराती माध्यम से 64.97 स्टूडेंट सफल हुए थे।  

Gujarat Board: पिछले साल ऐसे रहे थे नतीजे 

कुल छात्रों का रजिस्ट्रेशन : 8,28,944
परीक्षा में शामिल हुए छात्र: 8,22,823
सफल होने वाले छात्रों की संख्या: 5,55,123
कुल पास प्रतिशत: 66.97%
लड़कियों का पास प्रतिशत: 72.64%
लड़कों का पास प्रतिशत: 62.83%
 

Gujarat Board Result: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट

  • गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) के 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल gseb.org पर देख सकेंगे। रिजल्ट  के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी। 
  • छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, gseb.org पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर छह डिजिट का फॉर्म नंबर भरना होगा।
  • मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें।
  • फिर अपना रिजल्ट देखने के साथ-साथ अपनी मार्क-शीट या स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।

Gujarat Board के बारे में

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड साल 1960 से काम कर रहा है। यह बोर्ड एसएससी एवं एसएससी स्तर की परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, शैक्षिक नीति बनाने के साथ-साथ परीक्षाओं का संचालन करता है। इसकी ओर से आयोजित होने वाली एसएससी स्तर की परीक्षाओं में हर साल 15 लाख से छात्र हिस्सा लेते हैं।