- हरियाणा में भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं
- 12वीं के एग्जाम को स्थगित करने का फैसला लिया गया
- हरियाणा बोर्ड से पहले सीबीएसई, यूपी बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड आदि में परीक्षाएं स्थगित
CBSE की तर्ज पर हरियाणा में भी 10वीं की परीक्षाएं (Examinations) भी रद्द हो गई हैं वहीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला बाद में होगा, हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को ये फैसला लिया है, CBSE ने इन दोनों परीक्षाओं के लिए बुधवार को फैसला कर दिया था, दसवीं की परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला 31 मई के बाद होगा
हरियाणा ( Board of Secondary Education, Haryana, BSEH) ने पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे और वो परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां कर चुका था। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों के चलते ये फैसला लिया गया है ताकि संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यह जानकारी दी, हालांकि अभी हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट निकालने का फॉर्मूला साफ नहीं किया है इसपर जल्दी ही तस्वीर साफ होगी।
गौर हो कि हरियाणा बोर्ड में कक्षा दसवीं के बोर्ड एग्जाम 22 अप्रैल से 15 मई तक होने थे वहीं कक्षा 12वीं के एग्जाम 20 अप्रैल से 17 मई तक होने थे। हरियाणा बोर्ड से पहले सीबीएसई, यूपी बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड भी कोरोना के कारण अपनी परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा 1,151 नए मामले गुड़गांव जिले में सामने आए
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,398 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं राज्य में और 18 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,29,942 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 3,316 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा 1,151 नए मामले गुड़गांव जिले में आए हैं। वहीं फरीदाबाद में 838, करनाल में 359, पानीपत में 227, सोनीपत में 387, जींद में 378 और पंचकुला में 276 नए मामले आए हैं।