How to complain to CBSE board for your CBSE 10th result marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं में इस बार कोरोना महामारी के चलते असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए हैं। हर विषय के लिए 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए तय किये गए हैं। इसमें 10 अंक पीरियाडिक टेस्ट (PT) के, 5 अंक नोटबुक जमा कराने के लिए और 05 अंक सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के हैं।
बता दें कि हाल के वर्षों में सीबीएसई ने अपने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था जिससे छात्रों को काफी राहत मिली है। साल 2020 के सीबीएसई परीक्षा पैटर्न के मुताबिक थ्योरी परीक्षा के लिए 80 परसेंट मार्क और इंटरनल एसेसमेंट के लिए 20 परसेंट मार्क्स निर्धारित हैं। खासबात यह है कि छात्रों को दोनों में मिलाकर 33 प्रतिशत अंक पास होने के लिए लाने हैं।
ऐसे पास हो जाएगा छात्र: अगर किसी छात्र के थ्योरी में 33 फीसदी से कम अंक आए हैं तो वह असेसमेंट का अंक मिलाकर पास हो जाएगा। अगर किसी छात्र को थ्योरी में 15 अंक मिले तो भी वह इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स से पास हो जाएग। यह सीबीएसई के छात्रों को बहुत बड़ी राहत हुई है।
यहां करें शिकायत
अगर किसी छात्र को सीबीएसई के रिजल्ट में कोई दिक्कत हो तो वह सीबीएसई हेल्पलाइन 1800-11-8002 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। वहीं सीबीएसई के अन्य नंबर 011-22509256, 22509257, 22509258, 22509259 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सीबीएसई के सभी रीजनल ऑफिस में शिकायत की जा सकती है।
बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के परिणाम sarkariresult.com और Indiaresults.com पर भी देखे जा सकते हैं।