- 8 फरवरी 2022 को जारी किए गए 12वीं कक्षा के नतीजे
- आधिकारिक वेबसाइट व यहां मौजूद डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड
- अगले 2 से 3 दिनों में कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने की संभावना
HP Board Class 12th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने 8 फरवरी 2022 को कक्षा 12वीं के टर्म1 के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया गया। छात्र अपना परिणाम hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद से अब परीक्षार्थियों को 10वीं के नतीजे का इंतजार है। बताया जा रहा है कि ये दो से तीन दिन के अंदर जारी हो सकता है।
करियर 360 की रिपोर्ट के मुताबिक एचपी बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि कक्षा 10 के टर्म 1 परीक्षा परिणाम दो से तीन दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि नतीजे शुक्रवार तक घोषित हो सकते हैं। कक्षा 10 की परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच किया गया था। जबकि कक्षा 12 के टर्म 1 पेपर 18 नवंबर से शुरू हुए थे, जो 9 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किए गए थे।
इन फोन नंबर पर पता कर सकते हैं रिजल्ट (HPBOSE Term 1 Results 2022)
मंगलवार को एचपी बोर्ड की ओर से कक्षा 12 के टर्म 1 रिजल्ट जारी किए गए हैं। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट या स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा वे HPBOSE बोर्ड के फोन नंबर पर भी संपर्क करके रिजल्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए अलग अलग रीजन के नंबर जारी किए गए हैं। जिसके तहत 01892-242139 (मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर हमीरपुर), 242142 (बिलासपुर, कुल्लू) और 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर फोन कर सकते हैं। ये सेवा सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
टर्म 2 के बाद जारी होंगे फाइनल रिजल्ट (HPBOSE Term 1 Results 2022)
टर्म 1 परीक्षा के आयोजन के बाद अब टर्म 2 की परीक्षाएं कराई जाएंगी, जो मार्च, अप्रैल में होने वाली है। संभावित टर्म-II परीक्षा के बाद ही अंतिम परिणाम यानि फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। अंतिम परिणाम में टर्म- 1 और टर्म-2 परीक्षा के सिद्धांत, व्यावहारिक और आंतरिक मूल्यांकन के योग को शामिल किया जाएगा।
रीचेकिंग की ले सकते हैं सुविधा (HPBOSE Term 1 Results 2022)
जो अभ्यर्थी आंसर-शीट की रीचेकिंग कराना चाहते हैं, वे 23 फरवरी तक अपने संबंधित स्कूल के माध्यम से प्रति विषय शुल्क 500 या 400 रु. जमा करके बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20% अंक होना जरूरी है।