- पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के खिलाफ 12 नवंबर तक ऑब्जेक्शन का मौका
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से कर सकेंगे ऑब्जेक्शन
- कुछ दिन बाद जारी की जाएगी फाइनल आंसर की, अभी तारीख तय नहीं
HSSC Haryana Police Male Constable Answer Key 2021: Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने पुलिस पुरुष कांस्टेबल (GD) परीक्षा के पद पर भर्ती के लिए आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार एचएसएससी हरियाणा पुरुष कांस्टेबल परीक्षा 2021 (HSSC Haryana Male Constable Exam 2021) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
12 नवंबर से पहले करें आवेदन
नोटिस के अनुसार, preliminary answer-key पर आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2021 है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी प्रतिक्रिया दें। उम्मीदवार HSSC Haryana Male Constable Answer Key 2021 Download करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद ही फाइनल आसंर की जारी की जाएगी, जिसके बाद लोग अपने नंबर का मूल्यांकन कर सकेंगे। इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि यह केवल अनंतिम आंसर की है।
एचएसएससी पुलिस पुरुष कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 31 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी।
HSSC Haryana Male Constable Answer Key 2021 एचएसएससी हरियाणा पुरुष कांस्टेबल आंसर की
- उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी hssc.gov.in पर जाएं।
- अब Preliminary Answer Key for Constable exam पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगइन के लिए क्रेडिंशियल डालने की जरूरत होगी
- अब HSSC Answer Key 2021 आ जाएगी
- हरियाणा पुरुष कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2021 डाउनलोड कर लें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें Official Notification
उम्मीदवार ध्यान दें यह आंसर की केवल Preliminary है न कि अंतिम। उठाई गई आपत्तियों के आधार पर, अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।