- 26, 27 और 28 अगस्त को आयोजित की गई थी एएफसीएटी 2 की परीक्षाएं।
- प्रत्येक सही उत्तर के मिलेंगे 3 मार्क्स।
- परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया जाएगा स्कोर कार्ड।
AFCAT 2 Result 2022 at afcat.cdac.in: भारतीय वायु सेना (IAF) जल्द ही एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2) का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। हालांकि आईएएफ ने रिजल्ट से संबंधित कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें एफसीएटी 1 की परीक्षाएं 12 से 14 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी, रिजल्ट 9 मार्च को जारी किया गया था। वहीं एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 की परीक्षाएं 26 अगस्त से 28 अगस्त के बीच निर्धारित थी, उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते के अंत तक (AFCAT 2 2022 Result) रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का स्कोर कार्ड एफसीएटी 2 परीक्षा और इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। आईएएफ द्वारा जारी मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के 3 मार्क्स दिए जाएंगे, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के 1 मार्क्स काटे जाएंगे। ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और फ्लाइंग ब्रांच कंप्यूटर आधारित पायलट सिलेक्शन सिस्टम (CPSS) में सफल होने वाले उम्मीदवारों का भारतीय वायु सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
AFCAT 2 Result 2022, यहां करें चेक
- IAF की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर IAF AFCAT 2 Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर स्कोर कार्ड डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
स्कोर कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, एग्जाम का नाम, पंजीकरण संख्या, कटऑफ मार्क्स, अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंक, AFSB सिलेक्शन प्रोसेज आदि डिटेल्स दिए होंगे। परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का चयन ग्रुप ए के गैजेटेड ऑफिसर के पद पर किया जाएगा। एएफसीएटी 1 की परीक्षाएं ग्राउंड ड्यूटी और फ्लाइंग शाखाओं के 269 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।