- आईएएस बनने के लिए बस किताबी ज्ञान जरूरी नहीं
- व्यवहारिक ज्ञान को परखने के लिए इंटरव्यू में अटपटे सवाल पूछे जाते हैं
- चयन में इन सवालों के सही जवाब की बड़ी भूमिका होती है
आईएएस परीक्षा देश की सबसे शीर्षस्थ और कठिन परीक्षाओं में से एक है। तीन चरणों में होने वाली ये परीक्षा का सबसे टफ पार्ट इंटरव्यू होता है, क्योंकि इसमें केवल आपके सबजेक्ट से रिलेटेड प्रश्न ही नहीं पूछे जाते बल्कि ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जो वहीं के वहीं जन्म लेते हैं। यानी ट्रिकी क्वेश्चन। कई बार इन प्रश्न का कोई बेस नहीं होता, लेकिन प्रतियोगी की मनोस्थिति और त्वरित जवाब देने की क्षमता की जांच के लिए ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं। यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि आप सुन कर दंग रह जाएंगे। तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब जो आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये हैं।
IAS interview ke atpate sawal
सवाल- राम और श्याम जुड़वा भाई हैं, दोनों का जन्म जनवरी में हुआ है, लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ये कैसे संभव है?
जवाब- मई उनके शहर का नाम है जहां दोनों का जन्म हुआ है।
सवाल- यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होते है।
सवाल- जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल दिया जाता है, बावजूद वह बच जाते हैं, कैसे?
जवाब- प्लेन उस समय रनवे पर ही था, इसलिए वह उतर गए और बच गए।
सवाल- आप नाश्ते में कभी भी क्या नही खा सकते है?
जवाब- डिनर
सवाल- अगर आप नीले समंदर में लाल पत्थर डालते है, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
सवाल- एक हत्यारोपी को मौत की सजा सुनाई गई। उसे तीन कमरे दिखाये गये। पहला कमरे में आग थी, दूसरे कमरे में हत्यारे थे और तीसरे कमरे में बाघ है, जो तीन साल से भूखे है। हत्यारे को कौन से कमरे में जाना चाहिए?
जवाब- कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे बाघ अब तक मर चुके होंगे।