- आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा का हुआ आयोजन
- परीक्षार्थियों के मुताबिक सामान्य था पेपर
- 60 मिनट का दिया गया था समय
IBPS PO Exam Analysis 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा का पहला स्लॉट 11 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया। विशेषज्ञ समीक्षा और छात्रों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर हमने इसका विश्लेषण किया और परीक्षा के स्तर के बारे में जानने की कोशिश की।
आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2021 में तीन खंड शामिल थे। जिसमें मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा शामिल थे। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 100 थी जिसमें प्रत्येक एक अंक का था। परीक्षा को हल करने की कुल अवधि 60 मिनट थी।
चार पालियों में हुई परीक्षा
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आज चार पालियों में सुबह 9 से 10 बजे, सुबह 11:30 से दोपहर 12:30, दोपहर 2 से 3 बजे और शाम 4 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। पहले पाली में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
एवरेज था पेपर
परीक्षार्थियों के अनुसार आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा का स्तर एवरेज माना जा सकता है। रीजनिंग एप्टीट्यूड 20-22 के बीच रहने की उम्मीद। वहीं अंग्रेजी भाषा 21-23 के बीच, मात्रात्मक योग्यता 18-20 के बीच रहने की संभावना है।